हिंदी न्यूज़/खेल/क्रिकेट/'कभी हार नहीं मानना', ऋतुराज गायकवाड़ के गम में CSK के इस पूर्व क्रिकेटर ने बढ़ाया हौंसला
क्रिकेट
‘कभी हार नहीं मानना’, ऋतुराज गायकवाड़ के गम में CSK के इस पूर्व क्रिकेटर ने बढ़ाया हौंसला
Ruturaj Gaikwad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ का सिलेक्शन नहीं हुआ है, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने इस 28 साल के क्रिकेटर को लेकर एक मोटिवेशनल मैसेज लिखा है, जिसमें कहा गया है, कि आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए.
Ravichandran Ashwin on Ruturaj Gaikwad: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम से ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनके लिए एक मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया. 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने शनिवार, 3 जनवरी 2026 को किया था, जिसमें महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ चमके थे गायकवाड़
28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने प्रोटियाज के खिलाफ 3 मैचों में खेला था, जिसमें उन्होंने नंबर 4 पर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी. रांची में वो सिर्फ आठ रन बना पाए थे, लेकिन उन्होंने रायपुर में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और 83 गेंदों पर 105 रन बनाकर अपना पहला वनडे शतक बनाया.
अश्विन ने लिखा मोटिवेशनल मैसेज
हालांकि, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किए जाने के कारण गायकवाड़ को बाहर कर दिया गया. इस पर रिएक्शन देते हुए अश्विन ने इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए 'एक्स' पर एक इंस्पिरेशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आप भले ही कैसा भी महसूस करें. उठें, तैयार हों, पैड पहनें, मैदान पर आएं और कभी हार मत मानें. ये मुश्किल हो सकता है, लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए ऐसी ही कॉम्पिटिशन है.' कुल मिलाकर, गायकवाड़ ने भारत के लिए 9 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 28.50 की औसत और 89.76 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है.
ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं. 28 साल के ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने 5 पारियों में 64.25 की औसत और 120.65 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है, उनका हाईएस्ट स्कोर 124 रन उत्तराखंड के खिलाफ आया था. कुल मिलाकर, गायकवाड़ ने 97 लिस्ट ए मैचों में 93 पारियों में 57.69 की औसत और 102.06 के स्ट्राइक रेट से 4,904 रन बनाए हैं. उन्होंने 19 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं, जिसमें उनका करियर की बेस्ट पारी नाबाद 220 रन है.
Ravichandran Ashwin on Ruturaj Gaikwad: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम से ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनके लिए एक मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया. 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने शनिवार, 3 जनवरी 2026 को किया था, जिसमें महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ चमके थे गायकवाड़
28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने प्रोटियाज के खिलाफ 3 मैचों में खेला था, जिसमें उन्होंने नंबर 4 पर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी. रांची में वो सिर्फ आठ रन बना पाए थे, लेकिन उन्होंने रायपुर में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और 83 गेंदों पर 105 रन बनाकर अपना पहला वनडे शतक बनाया.
---विज्ञापन---
अश्विन ने लिखा मोटिवेशनल मैसेज
हालांकि, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किए जाने के कारण गायकवाड़ को बाहर कर दिया गया. इस पर रिएक्शन देते हुए अश्विन ने इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए ‘एक्स’ पर एक इंस्पिरेशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आप भले ही कैसा भी महसूस करें. उठें, तैयार हों, पैड पहनें, मैदान पर आएं और कभी हार मत मानें. ये मुश्किल हो सकता है, लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए ऐसी ही कॉम्पिटिशन है.’ कुल मिलाकर, गायकवाड़ ने भारत के लिए 9 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 28.50 की औसत और 89.76 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है.
No matter how you feel.
Get up, dress up, pad up, show up and never give up.
ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं. 28 साल के ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने 5 पारियों में 64.25 की औसत और 120.65 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है, उनका हाईएस्ट स्कोर 124 रन उत्तराखंड के खिलाफ आया था. कुल मिलाकर, गायकवाड़ ने 97 लिस्ट ए मैचों में 93 पारियों में 57.69 की औसत और 102.06 के स्ट्राइक रेट से 4,904 रन बनाए हैं. उन्होंने 19 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं, जिसमें उनका करियर की बेस्ट पारी नाबाद 220 रन है.