Sanju Samson: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. फ्रेंचाइजी पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर थी. सिर्फ रन रेट बेहतर होने के कारण वो चेन्नई सुपर किंग्स से आगे रही. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. अब संजू सैमसन भी आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं. जिसके कारण ही भारतीय विकेटकीपर के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
संजू सैमसन के लिए एक और बुरी खबर
टी20आई फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी संजू सैमसन से सलामी बल्लेबाजी की पोजीशन छिन गई. अब वो टी20 टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. जहां पर उनको बहुत ज्यादा समय बल्लेबाजी करने का नहीं मिल रहा है. अब फैंस के लिए एक और बुरी खबर आई है. क्रिकबज की नई रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की टीम रिलीज कर सकती है. हालांकि रिलीज करने के पहले सैमसन को ट्रेड करने की भी खबरें चल रही हैं. ऐसे में आईपीएल 2026 में सैमसन किसी नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की इस खिलाड़ी पर नजर है.
As expected, there won’t be many changes within the teams unless you were in the bottom 2.
— Varun Velamakanti 🦅 (@CricVarunSRH) October 10, 2025
CSK have work to do in the auction as just a few of the players they’ll be releasing are Deepak Hooda, Vijay Shankar, Rahul Tripathi, Sam Curran, and even Devon Conway.
Sanju Samson is… pic.twitter.com/GXQaNekDcD
ये भी पढ़ें: VIDEO: Rohit Sharma ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का, अपनी ही कार का तोड़ दिया शीशा
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रणजी टीम में मिला मौका
केरल क्रिकेट टीम का रणजी ट्रॉफी 2025 के लिए ऐलान हो गया है. जिसमें संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले संजू 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. जहां पर बड़ी पारी खेलकर संजू अपना आत्मविश्वास वापस पाना चाहेंगे. बता दें कि फैंस को ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर से खेला जाएगा. जहां पर सैमसन पहले मुकाबले से ही खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों का काम तमाम करेगी CSK? पिछले सीजन कटाई थी नाक