---विज्ञापन---

क्रिकेट

वर्ल्ड कप से पहले धमाकेदार अंदाज में फाइनल जीता पाकिस्तान, अंडर-19 टीम को लगातार मिली दूसरी सफलता 

PAK U19 vs ZIM U19 Final: जनवरी 15 से आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो रही है. उससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारी कर रही हैं. पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम इस आईसीसी मेगा इवेंट की तैयारी के लिए जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के साथ मिलकर ट्राई सीरीज खेल रही थी. जिसके फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 6, 2026 20:54
Pakistan Under-19 Cricket Team
Pakistan Under-19 Cricket Team

PAK U19 vs ZIM U19 Final: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब सिर्फ 9 दिनों का ही समय बचा है. उससे पहले पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के खिलाफ ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम ने 44.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 158 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया. 

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज हुए पूरी तरह से फेल

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम को बहुत ही खराब शुरुआत मिली. सिर्फ 15 रनों पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे. माइकल ब्लिग्नॉट ने जिसके बाद पारी को संभाला और 60 रनों की बेहद अहम पारी खेली. तातेंदा चिमु गोरो ने भी नाबाद 28 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही जिम्बाब्वे की टीम 158 रनों तक पहुंच सकी. पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए उमर जैब ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अब्दुल सुभान ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मोहम्मद सैयाम, दानियाल अली खान और अहमद हुसैन ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया. 

---विज्ञापन---

 ये भी पढ़ें: 2026 में भी तहलका मचाने के लिए ‘खास’ तैयारी कर रहे हैं रोहित शर्मा! वायरल हुआ हिटमैन का वीडियो

---विज्ञापन---

फाइनल में आसानी से जीता पाकिस्तान 

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने सिर्फ 51 गेंदों में ही 114 रनों की पारी खेली. जिसमें 17 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शयान ने नाबाद 38 रनों की अहम पारी खेली. वहीं उस्मान खान ने भी नाबाद 2 रन जोड़े. जिसके कारण ही पाकिस्तान की युवा टीम ने 16.2 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस फाइनल से पहले पाकिस्तान की युवा टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में इंडिया अंडर-19 टीम को हराया था.

 ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में मणिपुर को हराकर बिहार ने खिताब किया अपने नाम

First published on: Jan 06, 2026 08:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.