PAK U19 vs ZIM U19 Final: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब सिर्फ 9 दिनों का ही समय बचा है. उससे पहले पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के खिलाफ ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम ने 44.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 158 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज हुए पूरी तरह से फेल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम को बहुत ही खराब शुरुआत मिली. सिर्फ 15 रनों पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे. माइकल ब्लिग्नॉट ने जिसके बाद पारी को संभाला और 60 रनों की बेहद अहम पारी खेली. तातेंदा चिमु गोरो ने भी नाबाद 28 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही जिम्बाब्वे की टीम 158 रनों तक पहुंच सकी. पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए उमर जैब ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अब्दुल सुभान ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मोहम्मद सैयाम, दानियाल अली खान और अहमद हुसैन ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
Future Stars Shine Brightest 🌟
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) January 6, 2026
Pakistan U19 finish the Tri-Series on top with a composed campaign 🏆 pic.twitter.com/RWtNtf9fTU
ये भी पढ़ें: 2026 में भी तहलका मचाने के लिए ‘खास’ तैयारी कर रहे हैं रोहित शर्मा! वायरल हुआ हिटमैन का वीडियो
फाइनल में आसानी से जीता पाकिस्तान
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने सिर्फ 51 गेंदों में ही 114 रनों की पारी खेली. जिसमें 17 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शयान ने नाबाद 38 रनों की अहम पारी खेली. वहीं उस्मान खान ने भी नाबाद 2 रन जोड़े. जिसके कारण ही पाकिस्तान की युवा टीम ने 16.2 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस फाइनल से पहले पाकिस्तान की युवा टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में इंडिया अंडर-19 टीम को हराया था.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में मणिपुर को हराकर बिहार ने खिताब किया अपने नाम










