Sahibzada Farhan Stars New Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मैच हुआ. तीनों ही मौकों पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. फाइनल में भारत ने पाक को रौंदा और एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की. टूर्नामेंट में लगातार पाकिस्तानी टीम और उनके प्लेयर्स की बेइज्जती हुई. इसके बावजूद उनकी अकड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन के बाद बैट स्टिकर दिखाकर नया विवाद शुरू कर दिया है. उनकी कड़ी आलोचना भी हो रही है.
साहिबजादा फरहान की नहीं गई अकड़
भारत के खिलाफ हार मिलने के बावजूद साहिबजादा फरहान ऐसा जता रहे हैं, जैसे उनकी टीम ने टूर्नामेंट जीता हो. फरहान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने अपने बैट का नया स्टिकर दिखाया. 21 सितंबर 2025 को भारत के खिलाफ मैच में फरहान ने अर्धशतक जड़ा था और इसके बाद उन्होंने गन सेलिब्रेशन किया था. ये काफी ज्यादा विवाद में रहा था और उनकी खूब आलोचना हुई थी.
लग रहा था कि फरहान अपनी गलतियों को सुधार करके बेहतर बनेंगे. हालांकि, उनकी अकड़ नहीं गई है और अब उन्होंने गन सेलिब्रेशन का स्टिकर अपने बैट पर लगाया. ये तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. फरहान ने इसी के साथ नया विवाद शुरू कर दिया और फैंस ने उनकी खूब आलोचना की. बाद में ये वीडियो डिलीट हो गया.
Sahibzada Farhan reveals a bat sticker inspired by his celebration vs India. 🌟 pic.twitter.com/qF5S9QmhKo
---विज्ञापन---— Sheri. (@CallMeSheri1_) October 4, 2025
फरहान का पाकिस्तान में वापसी पर हुआ धमाकेदार स्वागत
भारत के खिलाफ तीन हार मिलने के बाद लग रहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की घर वापसी कुछ खास नहीं होगी. हालांकि, बेइज्जत होने के बावजूद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा है. हाल ही में एक फोटो सामने आई थी, जहां साहिबजादा फरहान का पाकिस्तान के चारसद्दा में धूम-धड़ाके से स्वागत हुआ. उन्हें फूलों का हार पहनाया गया और काफी सारे लोग उनके वेलकम के लिए उपलब्ध थे. उनकी घर वापसी से जुड़ी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी.
Sahibzada Farhan Welcomed as a Hero in Charsadda Upon Completing the Asia Cup 2025 as the 3rd Highest Run Scorer.
— CricFollow (@CricFollow56) October 3, 2025
#AsiaCup2025 #Cricket #SahibzadaFarhan pic.twitter.com/hzcYZQLDO9
ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, 35 छक्के जड़कर रच दिया इतिहास