---विज्ञापन---

क्रिकेट

NZ vs WI: रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर की मेहनत गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मारी बाजी

New Zealand Defeated West Indies 3rd T20I: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच काफी रोमांचक साबित हुआ. दोनों एक-एक मैच जीतकर आए थे. न्यूजीलैंड एक समय पर मैच में काफी आगे था और लग नहीं रहा था कि वेस्टइंडीज टीम वापसी नहीं कर पाएगी. रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने कमाल की बल्लेबाजी की और मैच अंतिम ओवर तक गया. हालांकि, न्यूजीलैंड को जीत मिली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 9, 2025 11:45
New Zealand Defeated West Indies 3rd T20I
रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को मिली जीत

NZ Defeated WI by 9 Runs: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिल रही है. तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंत तक गया. एक मौके पर न्यूजीलैंड के लिए जीत की राह एकदम आसान लग रही थी. हालांकि, रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने ताबड़तोड़ पारी खेली और मैच को करीब लेकर गए. अंतिम ओवर तक मैच गया और यहां न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा. वेस्टइंडीज का इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अंत में हारना एकदम हैरान करने वाला था. कीवी टीम के पास अब सीरीज में बढ़त आ चुकी है.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 177 रन

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी शुरुआत बढ़िया हुई. डेवॉन कॉन्वे ने 34 गेंदों में 56 रन की धुआंधार पारी खेली. टिम रॉबिंसन ने 23, रचिन रवींद्र ने 26 और डैरेल मिचेल ने 41 रन बनाए. न्यूजीलैंड 15.3 ओवर तक 144 बना चुका था. लग रहा था कि आराम से वो 200 का आंकड़ा पार लेंगे. हालांकि, लगातार विकेट गिरते गए और वो 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए पाए. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर और मैथ्यू फोर्डे ने 2-2 विकेट झटके.

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज ने मैच को बनाया रोमांचक

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वो 15 रन पर दो विकेट गंवा बैठे. एलिक एथनेज और अकिम वैन जैरेल अगस्ते ने 24 रन बनाए. वेस्टइंडीज 14 ओवर पूरे होने तक 101 रन बनाकर 8 विकेट गंवा चुका था. लग नहीं रहा था कि विंडीज टीम की यहां से वापसी होगी. हालांकि, रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने शानदार पार्टनरशिप की. शेफर्ड ने 49 रन बनाए और शमार ने 39 रन की तगड़ी पारी खेली. उन दोनों ने कुल मिलकर 7 चौके और 6 छक्के जड़े.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, 48 रन से मिली करारी हार

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैकब डफी ने शमार स्प्रिंगर को आउट किया. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. काइल जेमिसन ने शुरुआती चार गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं दी. रोमारियो पांचवीं गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए और 168 रन पर उनकी पारी खत्म हो गई. न्यूजीलैंड ने 9 रन से मैच जीता.

न्यूजीलैंड के पास 2-1 की बढ़त

5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के पास 2-1 की बढ़त है. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 7 रन से जीत अपने नाम की और वेस्टइंडीज को दूसरे मुकाबले में जीत मिली. मात्र 3 रन से कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा. तीसरे मैच में भी वेस्टइंडीज टीम जीत के करीब आ गई थी लेकिन उनके हाथ निराशा लगी. अगले दो मैच वेस्टइंडीज के लिए अहम रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा’, कप्तान सूर्या ने की मोहसिन नकवी की घनघोर बेइज्जती! ऐसे बनाया निशाना

First published on: Nov 09, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.