---विज्ञापन---

क्रिकेट

Pant हुए फ्लॉप, लेकिन कोहली के ‘खास’ ने दिल्ली को जिताया हारा हुआ मैच, बल्ले-गेंद दोनों से लूटी महफिल

Navdeep Saini Vijay Hazare: दिल्ली ने विजय हजारे टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत का स्वाद चख लिया है. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने सौराष्ट्र को 3 विकेट से हराया. दिल्ली एक समय पर हार की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन नवदीप सैनी ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे मैच को पलट डाला.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 29, 2025 18:42
Rishabh Pant

Navdeep Saini Vijay Hazare: दिल्ली ने विजय हजारे टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी है. सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 3 विकेट से बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 320 रन लगाए. दिल्ली ने 321 रनों के लक्ष्य को 48.5 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

टीम की ओर से प्रियांश आर्या ने 45 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि, एक समय पर मैच पूरी तरह से दिल्ली के हाथ से फिसला हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन नवदीप सैनी ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से पलट डाला और दिल्ली ने 3 विकेट से जीत दिलाई.

---विज्ञापन---

नवदीप सैनी ने पलटी हारी हुई बाजी

321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम एक समय पर 248 रनों के स्कोर पर 6 विकेट खोकर मुश्किल में दिखाई दे रही थी. हालांकि, इसके बाद नवदीप सैनी और हर्ष त्यागी ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े. आमतौर पर अपनी गेंदबाजी से मैच पलटने वाले नवदीप ने बल्ले से अहम योगदान दिया. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों का सामना करते हुए 34 रनों की दमदार पारी खेली. नवदीप ने अपनी इस इनिंग के दौरान 2 चौके और एक सिक्स जमाया. हर्ष ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 49 रन जड़े. हर्ष ने अपनी इनिंग में 3 चौके और एक सिक्स लगाया.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान! 2026 में इन 5 कारणों से सिलेक्शन कमेटी ले सकती है बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

गेंद से भी चमके नवदीप

नवदीप सैनी ने बल्ले से अहम योगदान देने से पहले गेंद से भी जमकर महफिल लूटी. नवदीप ने 10 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए. नवदीप ने सौराष्ट्र की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले विश्वराज जडेजा को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, उन्होंने हार्विक देसाई और प्रेरक मांकड को भी पवेलियन की राह दिखाई.

पंत रहे बल्ले से फ्लॉप

हालांकि, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में पूरी तरह से खामोश रहा. पंत अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और वह 26 गेंदों में सिर्फ 22 रन ही बना सके. दिल्ली की ओर से तेजस्वी दहिया ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. तेजस्वी ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और तीन सिक्स जमाए. दिल्ली की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है.

First published on: Dec 29, 2025 06:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.