WPL Auction 2026 MI Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक 3 सीजन खेले गए हैं. जिनमें से 2 बार मुंबई इंडियंस विमेंस टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. भारतीय दिग्गज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. फ्रेंचाइजी इस मेगा ऑक्शन में जिसके कारण ही 5.75 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी. जिसके बाद भी फ्रेंचाइजी अच्छा टीम बनाते हुए नजर आ रही है. टेबल में एक बार फिर से फ्रेंचाइजी ने कमाल किया है.
फ्रेंचाइजी ने पुराने खिलाड़ियों पर खेला दांव
नीता अंबानी और आकाश अंबानी से हमेशा की तरह अपने पुराने खिलाड़ियों पर ही दांव खेला. जिसके कारण ही एक बार फिर से न्यूजीलैंड की स्पिन ऑलराउंडर एमेलिया कर पर 3 करोड़ खर्च कर दिए. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल को भी 60 लाख रुपये में दोबारा खरीद लिया. सायका इशाक को भी दोबारा मुंबई ने खरीद लिया है. मुंबई की टीम ने इसके साथ ही घरेलू क्रिकेटरों पर ही भरोसा जताया है. जिसके कारण ही कम बजट में मुंबई इंडियंस विमेंस ने अपना पूरा स्क्वाड बना लिया है. टीम की कप्तानी एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही रहने वाली हैं. हरमन इस बार ऑक्शन टेबल पर भी नजर आ रही थी. नीता अंबानी और आकाश अंबानी को सलाह देते हुए भी हरमन नजर आईं.
ऑक्शन से पहले रिटेन हुई खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर – Rs. 2.5 करोड़
नैट साइवर-ब्रंट – Rs. 3.5 करोड़
अमनजोत कौर – Rs. 1 करोड़
हेली मैथ्यूज – Rs. 1.75 करोड़
जी. कमलिनी (अनकैप्ड) – Rs. 50 लाख
ऑक्शन में खरीदी गई खिलाड़ी
एमेलिया कर-3 करोड़
शबनिम इस्माइल- 60 लाख
संस्कृति गुप्ता- 20 लाख
संजीवन सजना-75 लाख
राहिला फिरदौस-10 लाख
निकोल कैरी- 30 लाख
पूनम खेमनार-10 लाख
गुनालन कमलिनी- 50 लाख
सायका इशाक- 30 लाख
निकोला कैरी- 30 लाख
त्रिवेणी वशिष्ठ- 20 लाख
ये भी पढ़ें: WPL Auction 2026 UPW Full Squad: यूपी वॉरियर्स का पूरा स्क्वाड यहां देखें, पहली बार ट्रॉफी जीतने की कर रही है तैयारी










