WPL Auction 2026 MI Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक 3 सीजन खेले गए हैं. जिनमें से 2 बार मुंबई इंडियंस विमेंस टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. भारतीय दिग्गज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. फ्रेंचाइजी इस मेगा ऑक्शन में जिसके कारण ही 5.75 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी. जिसके बाद भी फ्रेंचाइजी अच्छा टीम बनाते हुए नजर आ रही है. टेबल में एक बार फिर से फ्रेंचाइजी ने कमाल किया है.
ऑक्शन से पहले रिटेन हुई खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर – Rs. 2.5 करोड़
नैट साइवर-ब्रंट – Rs. 3.5 करोड़
अमनजोत कौर – Rs. 1 करोड़
हेली मैथ्यूज – Rs. 1.75 करोड़
जी. कमलिनी (अनकैप्ड) – Rs. 50 लाख
ऑक्शन में खरीदी गई खिलाड़ी
अमेलिया केर- 3 करोड़
स्क्वाड अपडेट हो रहा है…










