---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup ट्रॉफी ‘चोरी’ के सवाल पर मोहसिन नकवी की बोलती बंद, ‘मुंह छुपाते’ आए नजर, देखें वायरल वीडियो

Mohsin Naqvi Remains Silent Asia Cup Trophy: मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे. टीम इंडिया ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. अब तक भारतीय टीम को कप नहीं मिला है. इसी बीच PCB और ACC चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी से जुड़े सवालों को इग्नोर करते हुए नजर आए. इसका एक वीडियो भी अब सामने आया है, जहां नकवी ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और वो मुंह छुपाते नजर आए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 9, 2025 11:05
Mohsin Naqvi Remains Silent Asia Cup Trophy
मोहसिन नकवी की बोलती बंद

Mohsin Naqvi Silent Asia Cup Trophy Questions: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर काफी बवाल हुआ. टीम इंडिया ने फाइनल में जीत के बाद ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. नकवी अपने साथ कप ले गए थे और अभी तक भारत को ये ट्रॉफी नहीं मिली है. ट्रॉफी चोरी और सूर्यकुमार यादव के कप नहीं लेने के फैसले को लेकर मोहसिन से सवाल किया गया. हालांकि, PCB चेयरमैन की बोलती बंद नजर आई. वो एक तरह से सवालों को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए और इसी का वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

मोहसिन नकवी की बोलती बंद

मोहसिन नकवी हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार अहमद की शादी में महमान के रूप में गए थे. इसी बीच जब वो बाहर आए, तो मीडिया ने उनसे एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर सवाल किया. उन्होंने सूर्यकुमार यादव का भी जिक्र किया. एक रिपोर्टर ने पूछा, ‘एशिया कप की ट्रॉफी का क्या भविष्य है?’ टीओके स्पोर्ट्स ने इससे जुड़ी वीडियो पोस्ट की, जिसमें नकवी इन सभी सवालों को इग्नोर करते हुए कार में बैठ गए. उनके साथ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी थे.

---विज्ञापन---

किसके पास है एशिया कप की ट्रॉफी?

एशिया कप की ट्रॉफी लेकर काफी बवाल हुआ था. नकवी भले ही ACC चीफ हैं, लेकिन वो ट्रॉफी अपने पास नहीं रख सकते, क्योंकि ये एशियन क्रिकेट काउंसिल की अमानत है. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि दबाव बनाने के बाद नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है. अभी तक ये चीज तय नहीं है कि किस तरह से टीम इंडिया को ये ट्रॉफी सौंपी जाएगी.

---विज्ञापन---

BCCI करेगा नकवी का सख्त विरोध

ट्रॉफी ‘चोरी’ के बाद BCCI ने क्लियर कर दिया था कि वो मोहसिन नकवी की हरकत को लेकर शिकायत करेंगे. उन्होंने बताया कि ICC की नवंबर 2025 में मीटिंग है और वो नकवी का वहां जबरदस्त तरीके से विरोध करते हुए नजर आएंगे. नकवी ने वैसे भी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ा है और इसी कारण उनके लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: खराब प्रदर्शन के बाद कोच की साई सुदर्शन को चेतावनी! क्या टेस्ट करियर पर लग जाएगा विराम?

First published on: Oct 09, 2025 11:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.