Mohsin Naqvi-BCCI Against Each Other: टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था लेकिन उन्हें ट्रॉफी नहीं मिली. पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर और ACC चीफ मोहसिन नकवी, टीम इंडिया को ट्रॉफी देना चाहते थे. भारतीय टीम को उनसे कप नहीं लेना था और इसी वजह से नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया था कि वो ICC की बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे और आज यानी 7 नवंबर को बैठक का आखिरी दिन है. पहले खबरें आई थी कि नकवी मीटिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे लेकिन अब वो BCCI से आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं. ट्रॉफी को लेकर आज फैसला आ सकता है.
ICC मीटिंग के लिए दुबई पहुंचे मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी ICC की पिछली कुछ मीटिंग का हिस्सा नहीं बने थे और खबरें आ रही थी कि नवंबर में होने वाली मीटिंग में भी वो नजर नहीं आएंगे. ऐसा लग रहा था कि BCCI एशिया कप ट्रॉफी को वापस लेने के प्रयास में जो कदम उठाने वाला था, उससे नकवी डर गए हैं और नहीं आएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नकवी मीटिंग के लिए पहुंच चुके हैं और आज ट्रॉफी को लेकर फैसला जरूर सामने आ सकता है.
🚨A deliberation and a possible solution is anticipated on the unresolved issue of the Asia Cup trophy, in the ICC meeting today. PCB chief Mohsin Naqvi is also in attendance pic.twitter.com/a1zq5FFCY0
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 7, 2025
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के क्रिकेटर पर लगा 5 मैचों का बैन, बॉल टेंपरिंग के आरोपों ने मचाई हलचल
आज जय शाह करेंगे फैसला!
ICC के चेयरमैन जय शाह हैं और वो बैठक में ट्रॉफी विवाद को लेकर फैसला ले सकते हैं. 7 नवंबर 2025 यानी आज जब नकवी बैठक का हिस्सा होंगे, तो BCCI ट्रॉफी वापस लेने और नकवी के खिलाफ कदम उठाने की मांग करेगा. नकवी भी अपनी बातें सामने रख सकते हैं लेकिन आखिरी फैसला जय शाह और उनकी कमेटी का रहने वाला है.
टीम इंडिया ने एशिया कप जीता है और ऐसे में ट्रॉफी रखने का हक उन्हें ही है. ऐसे में नकवी से ICC ट्रॉफी वापस मांग सकता है. अगर नकवी ICC को सपोर्ट नहीं करते हैं, तो उन्हें डायरेक्टर के पद से हटाया भी जा सकता है. अब देखना होगा कि एशिया कप की ट्रॉफी का फ्यूचर क्या होगा.
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी एक बार फिर हुए इग्नोर, तो सिलेक्टर्स पर भड़क उठे कोच, कहा- जानबूझकर टीम इंडिया से बाहर…










