---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 में नई टीम से खेलेंगे Mohammed Shami, डन हुई डील! SRH से अलग होंगे रास्ते

Mohammed Shami IPL 2026: आईपीएल 2026 के रिटेंशन से पहले मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय तेज गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद की राहें अलग होने जा रही हैं. शमी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में नई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. शमी को लेकर डील लगभग फाइनल हो चुकी है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 14, 2025 15:53
Mohammed Shami

Mohammed Shami IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट सामने आने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और एसआरएच की राहें ऑक्शन से पहले अलग हो गई हैं. शमी आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

एलएसजी ने शमी के वर्ल्ड कप स्पेल का एक पोस्ट करते हुए लाला के टीम में शामिल होने का बड़ा हिंट दे दिया है. शमी का प्रदर्शन पिछले सीजन गेंद से कुछ खास नहीं रहा था. शमी 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही निकाल सके थे.

---विज्ञापन---

SRH से शमी की विदाई तय

आईपीएल 2026 के रिटेंशन से पहले मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. शमी और सनराइजर्स हैदराबाद की राहें अलग होने जा रही हैं. भारतीय तेज गेंदबाज अगले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएगा.

लखनऊ ने अपने एक्स अकाउंट पर शमी के विश्व कप में डाले गए धांसू स्पेल की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा हिंट भी दिया है. हालांकि, यह डील फुल कैश है या फिर शमी के बदले एसआरएच ने किसी प्लेयर की डिमांड की है इसका पता अभी नहीं लग सका है. शमी ने रणजी ट्रॉफी में हाल ही में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: 4 स्पिनर, 6 गेंदबाज… टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देख हर किसी का सिर चकराया!

IPL 2025 में आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे शमी

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. शमी पिछले सीजन 9 मैचों में सिर्फ 6 ही विकेट अपने नाम कर सके थे. इंडियन फास्ट बॉलर का इकोनॉमी भी 11 से ऊपर का रहा था. शमी विकेटों के लिए तरसते हुए दिखाई दिए थे और साथ ही वह रनों पर लगाम लगाने में भी सफल रहे थे. शमी का बॉलिंग औसत भी 56 का रहा था. शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था. सनराइजर्स हैदराबाद भी पिछले सीजन जीत के लिए तरसती हुई दिखाई दी थी. 14 मैचों में से एसआरएच को महज 6 में ही जीत नसीब हो सकी थी.

First published on: Nov 14, 2025 03:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.