IND-W vs PAK-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, टॉस के वक्त भारतीय टीम के साथ सरेआम बेईमानी हुई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है. कैप्टन फातिमा सना ने टॉस का सिक्का उछाले जाने पर पर टेल्स कॉल किया, लेकिन सिक्का गिरने के बाद हेड आया. मैच रेफरी ने भारतीय टीम के साथ धोखाधड़ी करते हुए पाकिस्तान को टॉस जिता दिया. टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है.
Toss happens for #indvpak match –
Harmanpreet toss the coin
Pak Captain – Tails
Match Referee – Heads is the call… And It’s heads.
Seriously Dumbo?#INDvsPAK
pic.twitter.com/Rweo0ZfomH---विज्ञापन---— Abhishek (@extraa2AB) October 5, 2025
टीम इंडिया के साथ बेईमानी
दरअसल, टॉस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर, फातिमा सना, मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज और एंकर मैदान पर मौजूद थीं. हरमनप्रीत के पास सिक्का था और उन्होंने एंकर के कहने पर सिक्के को हवा में उछाला. फातिमा सना ने टेल्स कॉल किया. हालांकि, जब सिक्का नीचे गिरा, तो हेड्स आया. मैच रेफरी ने इशारा किया कि हेड्स का कॉल फातिमा सना ने किया था और पाकिस्तान ने टॉस जीता है.
फातिमा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच रेफरी की गलती की वजह से भारतीय टीम टॉस जीतने के बावजूद भी हार गई. पाकिस्तान की कैप्टन फातिमा चाहती थीं, तो मैच रेफरी से हुई गलती को बता सकती थीं, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा और तुरंत एंकर की तरफ बढ़ गईं. यह शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब खुद वायरल हो रहा है.