---विज्ञापन---

क्रिकेट

जेमिमा रोड्रिग्स को मिला वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस का इनाम, दिल्ली कैपिटल्स ने WPL से पहले सौंपी अहम जिम्मेदारी

Jemimah Rodrigues Delhi Capitals Captain: डब्ल्यूपीएल 2026 से पहले जेमिमा रोड्रिग्स की लॉटरी लग गई है, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले फ्रेंचाइजी की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग थीं.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 23, 2025 20:19
Jemimah Rodrigues Delhi Capitals
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Jemimah Rodrigues Appointed Captain of Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेन प्रीमियर लीग 2026 सीजन से पहले भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को अपना नया कप्तान बनाया है. ये ऐलान मंगलवार 23 दिसंबर 2025 के शाम को किया गया. रोड्रिग्स को ये नई जिम्मेदारी भारतीय टीम के साथ पूरे साल शानदार परफॉर्मेंस के बाद मिली है.

वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस का इनाम

जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वुमेन वर्ल्ड कप 2025 चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 339 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार नाबाद 127 रनों की पारी खेली. इस इनिंग ने उनके पेशेंस, कॉन्फिडेंस और सबसे बड़े प्लेटफॉरम पर परफॉर्म करने की क्षमता को दिखाया.

---विज्ञापन---

जेमिमा का रिएक्शन

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नियुक्त किए जाने पर जेमिमा ने खुशी जताई है, उन्होंने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, और मैं मालिकों और सपोर्ट स्टाफ की आभारी हूं कि उन्होंने इस टीम को लीड करने के लिए मुझ पर भरोसा जताया है. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए सच में एक सपनों का साल रहा है, वर्ल्ड कप जीतना और अब एक ऐसी फ्रेंचाइजी में ये शानदार मौका मिलना, जिसने WPL के पहले सीजन से ही मेरे दिल में एक खास जगह बनाई है.’

---विज्ञापन---

शुरुआत से ही दिल्ली टीम का हिस्सा

जेमिमा रोड्रिग्स इस टी-20 लीग के शुरू होने के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स टीम का एक अहम हिस्सा रही हैं. वो पहले WPL ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की पहली पसंद थीं और अब तक 27 मैच खेल चुकी हैं. इन मैचों में उन्होंने 139.67 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं. वो तीनों WPL फाइनल में भी खेल चुकी हैं. उन्होंने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को रिप्लेस किया है, जिन्हें पिछले महीने की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था.

लैनिंग की कप्तानी को किया याद

रोड्रिग्स ने कहा कि लैनिंग की लीडरशिप में बिताए वक्त ने एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी ग्रोथ में मदद की. उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले 3 सालों में बहुत कुछ सीखा है और दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कुछ बेहतरीन पल शेयर किए हैं. हमारे पास एक मजबूत टीम है, और मैं आगे बढ़ने का इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि हम उम्मीद करते हैं कि ये एक बहुत सफल सीजन होगा, और आखिरकार उस लाइन को पार करेंगे जो पिछले 3 सालों से हमसे दूर रही है.’

दिल्ली का पहला मुकाबला किस टीम से?

इंटरनेशनल लेवल पर, रोड्रिग्स ने 113 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2,444 रन बनाए हैं, और 59 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1749 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपने WPL 2026 कैंपेन की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.

First published on: Dec 23, 2025 08:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.