---विज्ञापन---

क्रिकेट

मुंबई इंडियंस छोड़ने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों के उड़ा दिए होश 

Arjun Tendulkar: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड कर दिया था. इस ट्रेड के बाद अर्जुन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन करके खुद को आईपीएल 2026 से पहले साबित कर दिया है. अर्जुन ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ खुद को साबित किया है.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 30, 2025 12:33
Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बनने के बाद अर्जुन तेंदुलकर गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने गोवा क्रिकेट टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. चंडीगढ़ के खिलाफ तो गेंदबाजी में उन्होंने कहर बरपा दिया. जिसके कारण ही बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है. अर्जुन का प्रदर्शन देखकर मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस टीम को बड़ा झटका लगा है. 

अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद के साथ मचाया कहर 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में गोवा की टीम ने पहला मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला. इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए. जिसके बाद गेंदबाजी में भी 29 रन दिए. गोवा ने अपना अगला मुकाबला चंडीगढ़ के खिलाफ खेला. जहां पर जूनियर तेंदुलकर ने 9 गेंदों में 14 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में कहर बरपा दिया. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ वो बल्ले के साथ फेल हो गए. हालांकि इस मुकाबले में भी वो गेंद के साथ अभी भी खुद को साबित कर सकते हैं. अर्जुन लगातार अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं. जिसके कारण ही वो लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 11 छक्के, 7 चौके… अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ 32 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

---विज्ञापन---

तेंदुलकर ने गोवा के लिए किया है कमाल 

घरेलू क्रिकेट में जब से मुंबई छोड़कर अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की टीम ज्वाइन किया है. उसके बाद से ही उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ है. गोवा की टीम भी अर्जुन को लगातार प्लेइंग 11 में मौका दे रही है. ऐसे में तेंदुलकर भी अपनी स्किल पर काम कर रहे हैं. अगर आईपीएल 2026 में अर्जुन ने कमाल का प्रदर्शन किया तो उन्हें जल्द ही इंडिया ए की टीम में भी मौका मिल सकता है. टीम इंडिया लंबे समय से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश कर रही है. हार्दिक पांड्या की फिटनेस भी टीम इंडिया के लिए समस्या का विषय है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा!

First published on: Nov 30, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.