India vs Nepal: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम इंडिया हांगकांग सिक्सेस 2025 में खेलने गई. जहां पर भारत का बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला. बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 2 रनों से हराया. उसके बाद कुवैत, यूएई और नेपाल जैसी छोटी टीमों के खिलाफ बुरी तरह से हार गया. इन मुकाबलों में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन प्रियांक पांचाल का देखने को मिला. जिन्होंने सिर्फ 3 ओवरों में ही 80 रन लुटा डाले.
प्रियांक पांचाल की हुई बुरी तरह से पिटाई
कुवैत के खिलाफ मुकाबले में कप्तान दिनेश कार्तिक ने प्रियांक पांचाल को आखिरी ओवर सौंपा. जहां पर उन्हें कुवैत के कप्तान यासिन पटेल ने उन्हें पहली 5 गेंदों में छक्के जड़ दिए. उसके बाद आखिरी गेंद में 2 रन लिए. इस ओवर में उन्होंने 32 रन दिए. जिसके बाद भारत अगला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलने उतरा. पांचाल को कप्तान कार्तिक ने चौथा ओवर सौंपा. इस ओवर में पांचाल ने 24 रन लुटाए. खालिद शाह और शागीर खान ने मिलकर पांचाल के ओवर को बड़ा बनाया. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. पांचाल के ओवर से ही मैच दोनों बार भारतीय टीम के हाथ से निकल गया.
I woke up early by mistake just to witness terrorism by priyank panchal https://t.co/4NDMHZSA2Y
— Strike1andout (@Strike1AndOut) November 8, 2025
ये भी पढ़ें: 3 घंटे में 2 बार हुई टीम इंडिया की बेइज्जती, कुवैत और यूएई जैसी टीमों से मिली शर्मनाक हार
नेपाल के खिलाफ भी लुटाए 24 रन
टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला इस टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ खेलने उतरी. जहां पर भी प्रियांक पांचाल तीसरा ओवर फेंकने आए. इस ओवर में भी उन्होंने 24 रन खर्च कर दिए. संदीप जोरा ने पांचाल के ओवर में 2 छक्के और 3 चौके जड़े. जिसके कारण ही मैच में नेपाल भी आगे हो गई. वहीं बल्लेबाजी भी पांचाल तीनों ही मैच में नहीं कर पाए. गेंद और बल्ले दोनों से ही पांचाल फेल हो गए. इस टूर्नामेंट में भारत अपना आखिरी मुकाबला 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाला है.
ये भी पढ़ें: ICC मीटिंग में क्यों नहीं सुलझा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा? विवाद पर आई बड़ी अपडेट










