---विज्ञापन---

क्रिकेट

केएल राहुल-साई सुदर्शन के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, इंडिया ए ने धमाकेदार अंदाज में जीता मैच

KL Rahul-Sai Sudarshan Helps IND A Win: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच का समापन हो गया है. टीम इंडिया को काफी बड़ा लक्ष्य मिला था और केएल राहुल-साई सुदर्शन के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. दोनों बल्लेबाजों के तूफान में ऑस्ट्रेलिया ए उड़ गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 26, 2025 15:24
India A Defeated Australia A
इंडिया ए की शानदार जीत

India A Defeated Australia A Test Match: ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच लखनऊ में चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का अंत हो गया है. टीम इंडिया पर सभी की नजर थी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 420 रन बना दिए थे और उनके पास मोमेंटम आ गया था. हालांकि, भारतीय ए टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. केएल राहुल और साई सुदर्शन के तूफान में ऑस्ट्रेलिया की ए टीम उड़ गई, क्योंकि दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक लगा दिया.

इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया को थमाई करारी हार

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा टेस्ट मैच काफी रोचक रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम मात्र 194 रन पर ऑलआउट हो गई. लग रहा था कि ध्रुव जुरेल एंड कंपनी वापसी नहीं कर पाएगी. हालांकि, गुरनूर बरार, मानव सुथार, यश ठाकुर और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 185 रन पर रोक दिया.

---विज्ञापन---

इंडिया ए को 412 रन का बड़ा लक्ष्य मिला और चेज करना बहुत मुश्किल रहने वाला था. हालांकि, केएल राहुल ने 176 और साई सुदर्शन ने 100 रन की धमाकेदार पारी खेली. कप्तान ध्रुव जुरेल ने 66 गेंदों में 56 रन बनाए. भारतीय टीम ने 91.3 ओवरों में 412 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें:- हारिस रऊफ के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया PAK फैन, Final में टीम इंडिया को हराने के लिए करता रहा मिन्नतें, देखें VIDEO

इंडिया ए ने रचा इतिहास

इंडिया ए के अलग-अलग देशों के खिलाफ लगातार मैच होते रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनऊ में सफलतापूर्वक चीज के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. ये सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो रेड बॉल क्रिकेट की किसी भी देश की ए टीम ने चेज किया है. नीचे पूरी लिस्ट है:

लक्ष्य टीम स्थान साल
412भारत ए vs ऑस्ट्रेलिया एलखनऊ2025
367ऑस्ट्रेलिया ए vs श्रीलंका एहम्बनटोटा2022
365वेस्टइंडीज ए vs इंग्लैंड एसेंट जॉन्स2006
365न्यूजीलैंड ए vs ऑस्ट्रेलिया एलिंकन2023
340भारत ए vs नॉटिंघमशायरट्रेंट ब्रिज2003

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर बोले पाकिस्तानी टीम के हेड कोच, टीम के प्लान का किया खुलासा 

First published on: Sep 26, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.