---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs AUS W Semifinal Highlights: टीम इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकट, ऑस्ट्रेलिया को दी 5 विकेट से शिकस्त

India Women vs Australia Women Semifinal Live Cricket Score and Updates: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. कंगारू टीम ने बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं, ग्रुप स्टेज के अंतिम मैचों में दमदार प्रदर्शन करते हुए हरमनप्रीत एंड कंपनी ने अंतिम चार का टिकट कटाया था. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 30, 2025 23:00
IND vs AUS Semifinal
भारत ने जीता सेमीफाइनल मैच

IND vs AUS Semifinal, Women World Cup 2025 Highlights: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हरमनप्रीत एंड कंपनी ग्रुप स्टेज में कंगारुओं के हाथों मिली हार का हिसाब इस महामुकाबले में चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी.

ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में दिखाई दी. टीम की बैटर्स और बॉलर्स दोनों ने ही दमदार खेल दिखाया. दूसरी ओर, भारतीय टीम के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक बहुत अच्छा नहीं गुजरा है, लेकिन हरमनप्रीत की अगुवाई में टीम इंडिया के पास इस बार इतिहास लिखने का सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338/10 रन बनाए हैं, जिसका पीछा भारतीय टीम ने 5 विकेट से सफलतापूर्वक कर लिया. जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक लगाया.

---विज्ञापन---

IND W vs AUS W Semifinal Match Playing XI

प्रतिका रावल के बाहर होने के बाद सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी नई नजर आएगी. स्मृति मंधाना का साथ देने के लिए सेमीफाइनल में शेफाली वर्मा उतरेंगी. शेफाली को प्रतिका के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में बुलाया गया है. ऑस्ट्रेलिया टीम में नियमित कप्तान एलिसा हीली की वापसी होगी, जो लाजवाब फॉर्म में चल रही हैं.

IND W vs AUS W Semifinal: What if Rain Happen

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसारा, साउथ कोंकण में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले 48 से 72 घंटे के बीच मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गुरुवार को यानी मैच वाले दिन भी यहां सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होना है, लेकिन तब तक भी 20–25% बारिश की उम्मीद है. यानि मैच के दौरान बारिश रुक-रुक कर आती-जाती रह सकती है, जिससे खेल में रुकावट आना तय है.

---विज्ञापन---

हालांकि, आईसीसी ने नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी अगर गुरुवार को मैच पूरा नहीं हो पाया, तो शुक्रवार को वहीं से खेल दोबारा शुरू होगा. लेकिन दिक्कत ये है कि शुक्रवार को तो और भी ज्यादा बारिश का अनुमान है. रिजर्व डे के दिन करीब 80% बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर दोनों दिन बारिश होती रही और मैच नहीं हो पाया, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा और टीम का खिताब जीतने का सपना भी टूट जाएगा.

22:43 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W LIVE: टीम इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकट

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात दे दी है. 49वें ओवर में ही मैच खत्म हो गया. अमनजोत कौर ने विनिंग शॉट लगाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई.

22:40 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W LIVE: भारत को जीत के लिए चाहिए 8 रन

टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है और अब टीम इंडिया को 2 ओवरों में मात्र 8 रन की जरूरत है.

22:32 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: भारत को लगा पांचवां झटका, ऋचा घोष हुईं आउट

ऋचा घोष के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा है. 46.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 315/5 है.

22:26 (IST) 30 Oct 2025
LIVE: भारत ने पार किया 300 का आंकड़ा, रोमांचक हुई सेमीफाइनल की जंग

भारत ने 45वें ओवर में ही 300 का आंकड़ा पार कर लि.या है. 46 ओवर के बाद स्कोर 305/4 है. जेमिमा 110 और ऋचा 24 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

22:21 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W LIVE: 43 ओवर के बाद रोमांचक हुई लड़ाई

43 ओवर का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 284/4 है. जेमिमा 120 गेंदों में 107 रन बनाकर खेल रही हैं. ऋचा घोष 9 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रही हैं.

22:10 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal:

दिप्ति शर्मा के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. वह 17 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गई हैं. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264/4 है.

21:56 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: 38 ओवर का खेल हुआ खत्म

38 ओवर का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 241/3 है. क्रीज पर दीप्ति शर्मा और जेमिमा बल्लेबाजी कर रही हैं.

21:47 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: भारत को बड़ा झटका, हरमनप्रीत कौर हुईं आउट

भारत को बड़ा झटका लगा है. हरमनप्रीत कौर 88 गेंदों में 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. 35.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 228/3 है. क्रीज पर दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हैं. भारत को जीत के लिए 85 गेंदों में 101 रन चाहिए.

21:28 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: भारत का स्कोर 200 पार

32 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. जेमिमा 82 और हरमनप्रीत 68 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. स्कोर 201/2 है. भारत को जीत के लिए 138 रन बनाने हैं.

21:14 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: हरमनप्रीत ने ठोका अर्धतक

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179/2 है. हरमनप्रीत 65 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रही हैं, जबकि जेमिमा 78 रन बनाकर खेल रही हैं.

20:40 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: जेमिमा ने ठोका अर्धशतक, भारत ने की वापसी

जेमिमा रोड्रिग्स 58 गेंदों में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. 20.4 ओवर के बाद स्कोर 122/2 है.

20:19 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: 15 ओवर का खेल हुआ खत्म

15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना चुकी है. जेमिमा रोड्रिग्स 38 और हरमनप्रीत कौर 10 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

19:58 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: मंधाना चलीं पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया के हाथ बड़ा विकेट लग गया है. स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं. मंधाना के खिलाफ कंगारू टीम ने रिव्यू का इस्तेमाल किया था, जो एकदम सही बैठा है. यह बहुत बड़ा विकेट टीम इंडिया ने गलत समय पर गंवा दिया है.

19:40 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: 6 ओवर का खेल हुुआ खत्म

6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. मंधाना 16 गेंदों में 14 और रोड्रिग्स 15 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 36/1 है.

19:23 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: शेफाली वर्मा हुईं आउट, भारत को लगा पहला झटका

शेफाली वर्मा आउट हो गई हैं. उन्होंने 5 गेंदों में 10 रन बनाए. भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर उतरी हैं.

19:18 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: क्रीज पर शेफाली-मंधाना

339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा उतर चुकी हैं. पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0 है.

18:48 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: 338 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत को मिला 339 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 338/10 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए 339 रन बनाने होंगे.

18:36 (IST) 30 Oct 2025
एश गार्डनर ने ठोकी फिफ्टी

एश गार्डनर ने 41 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 319/6 है.

18:30 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal:

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 ओवर में 300/6 रन हैं. गार्डनर 35 गेंदों में 41 और कीम गर्थ 6 रनों पर बल्लेबाजी कर ही हैं.

18:15 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

मैकग्राथ आउट होकर पवेलियन लौट गई हैं. उन्होंने 7 गेंदों में 12 रन बनाए. ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने उन्हें रन आउट किया.

18:02 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: भारत को मिली पांचवीं सफलता, आउट हुईं एलिसा पेरी

एलिसा पेरी आउट हो गई हैं. उन्होंने 88 गेंदों में 77 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए.

17:49 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, सदरलैंड हुईं आउट

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका एनाबेल सदरलैंड के रूप में लगा है. उन्होंने 6 गेंदों में 3 रन बनाए. 36 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/4 है.

17:39 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: भारत को मिली तीसरी सफलता, बेथ मूनी हुईं आउट

भारत को तीसरी सफलता मिल चुकी है. बेथ मूनी 22 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गई हैं. 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220/3 है. क्रीज पर एनाबेल सदरलैंड बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हैं.

17:26 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: पेरी का अर्धशतक हुआ पूरा

एलिसा पेरी ने 66 गेंदों में 50 रन बना दिए हैं. वह शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए विशाल स्कोर बनाना चाहेंगी. फिलहाल भारतीय टीम तीसरे विकेट की तलाश में है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 196/2 है.

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेन्स वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हुई बारिश तो कौन खेलेगा फाइनल, क्या कहता है ICC का नियम?

17:23 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: 30 ओवर का खेल खत्म

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 193/2 रन बना दिए हैं. पेरी 49 और मूनी 9 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

17:13 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: शतक ठोककर लीचफील्ड हुईं आउट, कंगारुओं का दूसरा विकेट गिरा

शतक बनाकर लीचफील्ड आउट हो गई हैं. उन्होंने 93 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए. 27.4 ओवर में 180/2 है. एलिस पेरी 45 और बेथ मूनी 1 रन पर खेल रही हैं.

17:00 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: लीचफील्ड ने ठोका शतक

लीचफिल्ड ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. पेरी 41 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. टीम का स्कोर 25 ओवर के बाद 159/1 है.

16:46 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: 20 ओवर का खेल हुआ खत्म

20 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/1 है. लीचफिल्ड 83 और पेरी 37 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

16:26 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: 100 के पार हुआ स्कोर

16.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111/1 है. लीचफिल्ड 62 और पेरी 32 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रही हैं. भारतीय टीम दूसरे विकेट की तलाश में है.

16:17 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: लीचफील्ड ने जमाया अर्धशतक

लिचफील्ड 46 गेंदों में 53 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. 14,1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 96/1 है. पेरी 25 गेंदों में 28 रनों पर खेल रही हैं.

16:01 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: 10 ओवर का खेल हुआ खत्म

10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया दूसरे विकेट की तलाश कर रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/1 है. पेरी 18 और लीचफिल्ड 41 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेन्स वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हुई बारिश तो कौन खेलेगा फाइनल, क्या कहता है ICC का नियम?

15:39 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: खेल हुआ शुरू

बारिश रुक चुकी है. खेल फिर से शुरू हो गया है. मैदान पर धूप नजर आ रही है.

15:26 (IST) 30 Oct 2025
IND W vs AUS W Semifinal: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, क्रांति गौड़ ने दिलाई बड़ी सफलता

क्रांति गौड़ ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. एलिसी हीली 5 रन बनाकर आउट हो गई हैं. क्रांति गौड़ ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5.1 ओवर में 25.1 है. बारिश ने मैदान पर दस्तक दे दी है. खेल को रोका गया है.

15:23 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: 5 ओवर का खेल खत्म

5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया पहले विकेट के लिए संघर्ष कर रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/0 है. हीली 5 और लिचफील्ड 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

15:12 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: हीली को मिला जीवनदान

हरमनप्रीत कौर ने एलिसा हीली का आसान सा कैच टपका दिया है. यह कैच टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकता है. हीली को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला है.

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेन्स वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हुई बारिश तो कौन खेलेगा फाइनल, क्या कहता है ICC का नियम?

15:04 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज हो चुका है. एलिसा हीली और लिचफील्ड की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है.

14:42 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली, एलिसा पैरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, एलेना किंग, किम गार्थ, मेगन शट.

14:34 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहले बॉलिंग करती हुई नजर आएगी.

14:17 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: शेफाली से होगी बड़ी पारी की उम्मीद

शेफाली वर्मा आज किस तरह का खेल दिखाती हैं इस पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. पिछले साल अक्टूबर में शेफाली ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.

14:03 (IST) 30 Oct 2025
IND-W vs AUS-W LIVE: सेमीफाइनल मैच में होगी रोमांचक जंग

नमस्कार, स्वागत है आपका टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में. ग्रुप-स्टेज में मिली हार का हिसाब चुकता करने का आज हरमनप्रीत एंड कंपनी के पास शानदार मौका होगा.

First published on: Oct 30, 2025 02:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.