---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs AUS W: फाइनल में एंट्री के बाद रोहित से लेकर महान सचिन तक ने महिला टीम को दी बधाई, तारीफों के बांधे पुल 

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 8 सालों के बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी है. इसके साथ उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफों के पुल भी बांधे हैं. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 31, 2025 11:52
India Women Cricket Team
India Women Cricket Team

IND W vs AUS W: टीम इंडिया ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में धमाकेदार अंदाज में प्रवेश कर लिया. भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारियां खेली. फाइनल में प्रवेश करते ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा से लेकर महान सचिन तेंदुलकर तक ने भी इन खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे हैं. 

दिग्गजों ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई 

सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत के बाद पूरा भारत महिला टीम का फैन बन गया है. सभी हरमनप्रीत कौर की टीम के फैन बन गए हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरव गांगुली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के भी नाम शामिल हैं. सौरव गांगुली ने इस धमाकेदार जीत के बाद कहा, ‘लड़कियों का कमाल का काम.. पिछले 5 सालों में वे कितनी अच्छी बन गई हैं.. एक और बाकी है.. बस शानदार.’ सिर्फ भारतीय ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने इस बात की भी खुशी जताई की फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. 

---विज्ञापन---

नीचे देंखें भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के रिएक्शन

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: फाइनल मुकाबले पर भी मंडरा रहा है खतरा, बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा विनर? 

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: ‘मैं हर दिन रोती थी, मेरे माँ-बाप…’ भारत को फाइनल में पहुंचा कर जेमिमा रोड्रिग्स हुई इमोशनल, कर दिया बड़ा खुलासा

First published on: Oct 31, 2025 10:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.