IND vs WI: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ऋषभ पंत की इंजरी के कारण ध्रुव जुरेल भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं. दूसरे विकल्प के लिए ईशान किशन का नाम आगे आ रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट के स्टार नारायण जगदीशन को चुना है. जिससे साफ हो गया है कि किशन को टेस्ट टीम में वापसी के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. जगदीशन ने लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है.
एन जगदीशन रेस में किशन से आगे निकले
एक समय ईशान किशन भारतीय टेस्ट टीम की दूसरी पसंद थे, लेकिन टीम से नाम वापस लेने के कारण किशन इस रेस में पीछे को गए. जिसके बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया था. इस फैसले के कारण ध्रुव जुरेल टीम की दूसरी पसंद बन गए हैं. अब एन जगदीशन भी इस रेस में किशन से आगे निकल गए हैं. जिसके कारण ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जुरेल के साथ जगदीशन को टीम में मौका मिला है. हालांकि जगदीशन को 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मौका मिलना मुश्किल है. वहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल की जगह प्लेइंग 11 में पक्की नजर आ रही है.
BCCI announces squad for the West Indies Test series. Devdutt Padikkal and N Jagadeesan added to the Test team for the 2-match series. Karun Nair and Abhimanyu Easwaran dropped.#BCCI pic.twitter.com/S5sQNFYLqI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2025
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच की यहां जाने पल-पल की अपडेट
घरेलू क्रिकेट में जगदीसन ने मचाया है धमाल
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले एन जगदीशन ने अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 54 मैच की 82 पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने 50.49 की औसत से 3686 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 शतक और और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं. बतौर विकेटकीपर बात करें तो उन्होंने इस दौरान 134 कैच पकड़े हैं, तो वही 14 स्टंपिंग भी की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एन जगदीशन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रनों का है. जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी दोहरा शतक भी जड़ा है. एन जगदीशन ने 64 लिस्ट ए मैचों में 46.23 की औसत से 2728 रन बनाए हैं. जगदीशन का लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रनों का है.
ये भी पढ़ें: बौखलाए PCB ने कर दी सूर्यकुमार यादव की शिकायत, भारतीय कप्तान की देशभक्ति देखकर लगी मिर्ची