---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK, Final: कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक, पाक के खिलाफ गंवाया नया किंग बनने का चांस

Abhishek Sharma Missed Break Record: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका था. वो विराट कोहली के 11 साल पुराने खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे लेकिन उन्होंने ये मौका गंवा दिया. शर्मा मात्र 5 रन पर ही आउट हो गए और विराट कोहली अभी भी एक टी20 अंत्तराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 28, 2025 23:20
Abhishek Sharma Missed Breaking Virat Kohli Record
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक

IND vs PAK, Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल चल रहा है. पाकिस्तान ने सूर्या ब्रिगेड के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा. अभिषेक शर्मा से बहुत उम्मीद थी लेकिन वो काफी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे. शर्मा ने सिर्फ 5 रन बनाए और वो विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करके विराट के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नया किंग बनने का सुनहरा मौका था.

कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने फाइनल से पहले 309 रन बनाए थे और उनके पास किसी भी टी20 अंत्तराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. विराट कोहली ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे. अभिषेक को उनसे आगे निकलने के लिए 11 रन बनाने थे लेकिन वो 5 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने टी20 अंत्तराष्ट्रीय टूर्नामेंट में विराट का कीर्तिमान तोड़कर सबसे आगे निकलने और नया किंग बनने का सुनहरा मौका गंवा दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: रऊफ-अफरीदी ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, भारत के नेशनल एंथम के बीच की बेहूदा हरकत

---विज्ञापन---

मल्टी नेशन टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

रन खिलाड़ी टूर्नामेंट साल
319विराट कोहलीटी20 विश्व कप2014
314अभिषेक शर्माटी20 एशिया कप2025
296विराट कोहलीटी20 विश्व कप2022
276विराट कोहलीटी20 एशिया कप2022
273विराट कोहलीटी20 विश्व कप2016
257रोहित शर्माटी20 विश्व कप2024

फाइनल में चमके भारत के स्पिन गेंदबाज

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. एक समय पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास मोमेंटम था. 84 रन पर उनका पहला विकेट गिरा था. इसके बाद चीजें बदल गई और स्पिनर्स ने शानदार अंदाज में भारत की वापसी कराई. अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, वहीं कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने भी अपना जादू बिखेरा और 2 विकेट हासिल किए. पाक टीम को भारत ने 146 रन पर रोक लिया.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फाइनल खेले बिना ही हार्दिक पांड्या ने कैसे लगा दी पाकिस्तान की लंका? एक सलाह से पलटी हारी हुई बाजी!

First published on: Sep 28, 2025 11:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.