---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: सूर्या की खराब फॉर्म से क्यों नहीं डर रहे गौतम गंभीर? कोच ने बताया टीम इंडिया का सीक्रेट! 

IND vs AUS: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार बल्ले से फेल हो रहे हैं. हालांकि बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करके सूर्या की टीम में जगह बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भी सूर्या की फॉर्म पर बड़ी चर्चा चल रही है. जिसके बारे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से भी सवाल पूछा गया. उन्होंने सूर्या की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 28, 2025 12:20
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछली 16 पारियों से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करके सूर्या ने टीम में अपनी जगह पक्की की हुई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले सूर्या की फॉर्म पर अहम चर्चा शुरू हो गई है. जिसको देखते हुए ही अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान की फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही है. 

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय नहीं- गंभीर 

कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछली 16 पारियों में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर बात चल रही है. इस बारे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, सूर्या का फॉर्म मुझे चिंतित नहीं करता क्योंकि हमने अपने ड्रेसिंग रूम में एक अति-आक्रामक रणनीति अपनाई है. जब आप इस सिद्धांत को अपना लेते हैं, तो फेल होना भी पक्का है. अगर इरादा सही हो, तो सस्ते में आउट होना ठीक है. सूर्या के लिए सुरक्षित खेलना, 30 गेंदों पर 40 रन बनाना और आलोचना से बचना आसान होगा. लेकिन हमने सामूहिक रूप से तय किया है कि इस रणनीति को अपनाते हुए फेल होना स्वीकार्य है. टी20 में, सबसे ज्यादा मायने रखता है इंपैक्ट. तेज 20 रन, धीमे 40 रन से ज्यादा खेल बदल सकता है.’  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: जोश हेजलवुड की ‘हेकड़ी’ निकालने के लिए तैयार टीम इंडिया का ये तूफानी बल्लेबाज! पूर्व कोच का दावा

---विज्ञापन---

कोच ने कहा जल्द ही सूर्यकुमार यादव करेंगे फॉर्म में वापसी 

हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, ‘अभिषेक ने एशिया कप में अपनी फॉर्म बरकरार रखी है. जब सूर्या लय में आ जाएंंगे, तो वह उसी के अनुसार जिम्मेदारी संभालेंगे. सूर्या एक बेहतरीन इंसान हैं और अच्छे इंसान अच्छे लीडर बनते हैं. वह सकारात्मकता के साथ कप्तानी करते हैं, खिलाड़ियों को अपनी बात कहने का मौका देते हैं और गलतियों से नहीं डरते. इस प्रारूप की यही मांग है. हम पहले दिन ही सहमत हो गए थे कि हारने का कोई डर नहीं. मेरा लक्ष्य सबसे सफल कोच बनना नहीं है. मेरा लक्ष्य सबसे निडर टीम बनाना है. गलतियां खेल का हिस्सा हैं. एशिया कप फाइनल में भी कैच छोड़ना या खराब शॉट खेलना ठीक है. जो मायने रखता है वह है इरादा.’

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: श्रेयस अय्यर के एडमिट होने पर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, फिटनेस पर भी दिया अपडेट 

First published on: Oct 28, 2025 12:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.