---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: ‘अगर किसी के बाप में दम है, तो रोक कर दिखाओ…’ रोहित-विराट के भविष्य को लेकर दिग्गज ने कही बड़ी बात  

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ महीने से बदलाव की बयार चल रही है. जिसके कारण ही अब रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी आगे बढ़ जाने की चर्चा चल रही है. फैंस नहीं चाहते हैं कि दोनों दिग्गज अभी वनडे क्रिकेट से दूर जाए. पूर्व खिलाड़ी भी उन्हें वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए देखना चाहते हैं. कमेंट्री में छाए रहने वाले दिग्गज ने अब रोहित-विराट के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 15, 2025 20:49
rohit sharma and virat kohli
rohit sharma and virat kohli

IND vs AUS: दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. जिसके कारण ही उनके संन्यास को लेकर भी चर्चा चल रही है. फिलहाल दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा है. फैंस चाहते हैं कि ये दोनों दिग्गज वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलते हुए नजर आए. रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चयनकर्ताओं को चैलेंज कर दिया है. 

विराट-रोहित को सिद्धू ने बताया हिमालय पर्वत जितना ऊँचा 

स्टार स्पोर्ट्स से रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘आप जानते हैं, वह जो कुछ भी करते हैं, उसमें विराट कोहली की झलक जरूर दिखती है, फिर भी वह युवा अपनी पहचान छोड़कर किसी और की पहचान बन गया है. आप सुमेरु पर्वत के बारे में जानते ही हैं, जिसने अपनी जगह बदल ली है और अब सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. लेकिन ये एक ऐसा पर्वत है जो हमेशा रहेगा, और ठीक उसी तरह, विराट और रोहित का कद हिमालय जितना ऊँचा है. दोनों ही हिमालय जितने ऊँचे हैं.’ 

---विज्ञापन---

चयनकर्ताओं को नवजोत सिंह सिद्धू ने किया चैलेंज 

सूरज के साथ किंग कोहली और हिटमैन शर्मा की तुलना करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘इससे बड़ा उपहार और क्या हो सकता है? और यह पीढ़ी बूढ़ी हो गई है, जिसने सोने जैसी पीढ़ी दिया है, क्या आप देख सकते हैं? क्या सूरज अपने तेज होने का प्रमाण देगा? क्या उसका प्रकाश प्रमाण नहीं है? मुझे लगता है कि उन्होंने जो किया है वह ऐतिहासिक है.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026: कप्तानी की खातिर केएल राहुल छोड़ देंगे दिल्ली का साथ? इस चैंपियन टीम से मिल रहा ऑफर

भारतीय चयनकर्ताओं को चैलेंज करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘बदलाव जरूरी नहीं कि प्रगति ही हो, लेकिन जो बदलाव आपको बेहतर बनाता है, वही असली प्रगति है. प्रगति जीवन का प्रतीक है, और प्रगति विकास का प्रतीक है. जो भारतीय क्रिकेट का विस्तार करते हैं, उसे फैलाते हैं, और उसे बेहतर और सर्वोच्च बनाते हैं, उन्हें रोको. अगर किसी के बाप में दम है, तो रो-को को रोक कर दिखाओ.’

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सुरेश रैना से लेकर डेविड वॉर्नर तक…ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन दिग्गजों की आवाज का चलेगा जादू 

First published on: Oct 15, 2025 08:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.