India vs Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मार्श का ये फैसला बहुत ही सही साबित हुआ. टीम इंडिया को बहुत ही खराब शुरुआत मिली है. इसी के साथ लगभग 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर रहे विराट कोहली का मैच बहुत खराब गया. किंग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
विराट कोहली के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला गया था. जिसके बाद आज पर्थ में विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे. जिसके कारण फैंस का उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. किंग कोहली ने 8 गेंद खेली और बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. इसी के साथ पहली बार विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में वनडे फॉर्मेट में जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं. इसी के साथ उनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. विराट कोहली के नाम वनडे में 16 डक हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ये विराट कोहली अपने आखिरी 3 मैच खेल रहे हैं. ऐसे समय में ये रिकॉर्ड जुड़ना उनके शानदार करियर पर बड़ा दाग लग गया. कोहली का ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. ऐसे में दूसरे मैच से पहले इस पारी को भूलना चाहेंगे.
First-ever duck for Virat Kohli in ODIs in Australian soil! 💔
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) October 19, 2025
The comeback we never wanted it to happen. 🥲#ViratKohli #AUSvIND #INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/9EKVIEec9F
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया को मिली बेहद खराब शुरुआत
पर्थ में किंग कोहली लंबे समय के बाद कमबैक करने उतरे तो लेकिन उसे यादगार नहीं बना सके. विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी इस मैच में अच्छा नहीं कर सके. पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके, वहीं युवा कप्तान शुभमन गिल 10 रन ही बना सके. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में 37 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए हैं. मैदान पर खबर लिखे जाने तक श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं. फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे में बच्चों वाली गलती कर बैठे अक्षर पटेल, टीम इंडिया का करा दिया नुकसान










