Jemimah Rodrigues Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मैच हुआ. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 339 रन का लक्ष्य मिला और जेमिमा रोड्रिग्स ने इसी बीच कमाल की बल्लेबाजी की. इसी के दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई. रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में अपनी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हवा निकालते हुए जोरदार शतक लगाया. टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैच में जेमिमा ने बल्ले से जादू बिखेरा और उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा यादगार शतक
टीम इंडिया के सामने काफी बड़ा लक्ष्य था और इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना का अहम विकेट गिरने के बाद संभलकर बल्लेबाजी की. हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी शानदार पार्टनरशिप हुई. दोनों के बीच 150 से ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली. हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 89 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद जेमिमा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. उन्होंने पारी के 42वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 116 गेंदों में तिहाई का आंकड़ा पार किया. उनकी इस पारी को हमेशा ही याद रखा जाने वाला है. वो हरमनप्रीत कौर के अलावा वुमेंस वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं.
HUNDRED FOR JEMIMAH RODRIGUES IN THE WORLD CUP SEMI FINAL 🙇🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2025
– One of the Iconic chases ever is happening, Jemi is the star from front against Australia, India on the way to create history. pic.twitter.com/2LtfujI07J
ये भी पढ़ें:- IND vs SA टेस्ट मैच के लिए BCCI ने बदले नियम! पहली बार होगा ऐसा
टीम इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकट
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से सेमीफाइनल में हराया. अब उन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था. अब 2 नवंबर 2025 को साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच भिड़ंत होने वाली है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी यहां जीत दर्ज करते हुए महिला क्रिकेट इतिहास में पहला वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी.
A new champion will be crowned on Sunday. pic.twitter.com/cmcW5ZXr0t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2025
ये भी पढ़ें:- IND W vs AUS W: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में मारी एंट्री, 5 विकेट से मुकाबला जीत रचा इतिहास










