---विज्ञापन---

क्रिकेट

10 चौके, 9 छक्के… हार्दिक पांड्या के साथी खिलाड़ी ने T20 डेब्यू पर उड़ाया गर्दा, शतक ठोक की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Amit Passi Equals World Record: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा के लिए टी20 डेब्यू पर ही अमित पस्सी ने कमाल कर दिया. हार्दिक पांड्या का ये टीममेट अपने मौके का इंतजार कर रहा था. उन्होंने आते ही बवाल मचा दिया और बड़े-बड़े शॉट लगाए. डेब्यू पर शतक बनाते ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 8, 2025 15:11
Amit Passi Equals World Record
अमित पस्सी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Amit Passi Equals World Record: हार्दिक पांड्या की घरेलू टीम बड़ौदा इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बवाल मचा रही है. पांड्या भी इस टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए कुछ मैच खेलते हुए नजर आए थे. अब वो टीम इंडिया के साथ दोबारा जुड़ चुके हैं. अब उनकी टीम के साथी खिलाड़ी अमित पस्सी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अपने टी20 डेब्यू मैच में ही तूफानी बल्लेबाजी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसी कारण अब वो IPL ऑक्शन से पहले टीमों की नजर में भी आ चुके हैं.

अमित पस्सी ने किया कमाल

जितेश शर्मा टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. इसी वजह से बड़ौदा में उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर 26 साल के अमित पस्सी की टीम में एंट्री हुई. बड़ौदा का SMAT के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में सर्विसेस से सामना हुआ. इस मुकाबले में पस्सी ओपनिंग करते हुए नजर आए और उन्होंने अपने टी20 डेब्यू मैच में ही गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाना शुरू किया और मात्र 44 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वो 55 गेंदों में 114 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 9 छक्के जड़े. अपने पहले मैच में पस्सी ने सभी का दिल जीत लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- SMAT में 197 रन, 14 छक्के… फिर भी वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं खेले बड़ा मैच? सामने आया चौंकाने वाला कारण

---विज्ञापन---

अमित पस्सी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बड़ौदा के लिए कमाल का शतक जड़ने के साथ ही अमित पस्सी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पूरी दुनिया में टी20 डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बिलाल आसिफ के नाम है, जिन्होंने 2015 में सैलकोट स्टैलियन्स के लिए खेलते हुए 144 रन की पारी खेली थी. 10 साल से उनके नाम ही टी20 डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान था. अब अमित पस्सी ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी पर ली है. वो भी अपने टी20 पदार्पण पर 114 रन बनाने में सफल हुए.

IPL टीमों की रहेंगी नजरें

इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को होने वाला है. अमित पस्सी न सिर्फ शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि विकेटकीपिंग भी करते हैं. कई सारी टीमों को भारतीय बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है. अमित पस्सी पर बोली लगाना काफी अच्छा साबित हो सकता है. पहले टी20 मैच में ही उन्होंने दिखा दिया कि वो कितने बड़े-बड़े शॉट खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- टी20 और टेस्ट में संन्यास से वापस लौटा ये मैच विनर, 433 दिन बाद दोबारा देश के लिए खेलने की जताई इच्छा

First published on: Dec 08, 2025 03:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.