208 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 197 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई. फीबी लिचफील्ड की 78 रनों की पारी अंत में बेकार चली गई.
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women WPL 2026 Highlights: नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का दूसरा मैच गुजरात जायंट्स वूमेन और यूपी वॉरियर्स वूमेन के बीच खेला गया. जहां पर मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर गुजरात जायंट्स वूमेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 207 रन बना डाले. जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 197 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई.
गुजरात जायंट्स ने खड़ा किया था पहाड़ जैसा स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स के लिए सोफी डिवाइन ने 20 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी सिर्फ 13 रन ही बना सकी. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी अनुष्का शर्मा ने 44 रनों की बेहद अहम पारी खेली. कप्ता एश्ले गार्डनर ने 41 गेंदों में 65 रनों की बेहद अहम पारी खेली. अंत में गुजरात के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने 10 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. वहीं भारती फूलमाली ने भी नाबाद 14 रन बनाए. जिसके कारण ही उनकी टीम 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए. यूपी वॉरियर्स वूमेन टीम के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें: U19 World Cup से पहले फिर छाए वैभव सूर्यवंशी, 7 छक्कों और 9 चौकों के साथ खेली 96 रन की धुआंधार पारी
करीबी मैच में हारी यूपी वॉरियर्स
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स वूमेन टीम को अच्छा शुरुआत नहीं मिली. किरन नवगिरे ने सिर्फ 1 रन बनाए. कप्तान मेग लैनिंग ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी फीबी लिचफील्ड ने 40 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. अंत में श्वेता सहरावत ने 25 रन तो वहीं आशा शोभना ने भी 10 गेंदों में 27 रन बनाए. लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम 20 ओवरों में 197 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई. गुजरात जायंट्स के लिए रेणुका सिंह ठाकुर, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जॉर्जिया वेयरहम को गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, वडोदरा वनडे मैच से पहले स्टार खिलाड़ी को लगी चोट!
यूपी वॉरियर्स टीम की आखिरी उम्मीद के रूप में बल्लेबाजी कर रही डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने 12 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जिसके कारण ही अब यूपी के लिए लक्ष्य का पीछा करना बहुत मुश्किल हो गया है.
श्वेता सहरावत के बाद यूपी की टीम ने फीबी लिचफील्ड का भी विकेट गंवा दिया है. जिसके कारण ही यूपी की टीम मुश्किल में नजर आ रही है. लिचफील्ड 40 गेंदों में 78 रन बनाकर सोफी डिवाइन का शिकार बनी हैं.
यूपी वॉरियर्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. श्वेता सहरावत 17 गेंदों में 25 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार बनी हैं. टीम को फिलहाल बड़े लक्ष्य का पीछा करना है. फीबी लिचफील्ड फिलहाल यूपी की एकमात्र उम्मीद हैं.
यूपी वॉरियर्स वूमेन टीम की स्टार बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने सिर्फ 24 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया है. लिचफील्ड पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही हैं.
यूपी वॉरियर्स की टीम ने अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का भी विकेट गंवा दिया है. दीप्ति सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई. जिसके कारण ही उनकी टीम ब़ड़ी मुश्किल में नजर आ रही है.
यूपी वॉरियर्स की टीम ने 9वें ओवर में 2 विकेट गंवा दिए. कप्तान मेग लैनिंग 30 रन बनाकर तो वहीं हरलीन देओल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. दोनों बल्लेबाजों को जॉर्जिया वेयरहम ने पवेलियन भेज दिया.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम को धीमी शुरुआत मिली है. पावरप्ले गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों के नाम रहा है. यूपी की कप्तान मेग लैनिंग को अब बड़े शॉट खेलने होंगे.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज किरन नवगिरे को 1 रनों के स्कोर पर रेणुका ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
यूपी वॉरियर्स वूमेन की टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर रही हैं. किरन नवगिरे और कप्तान मेग लैनिंग यूपी के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरी हैं. वहीं गुजरात के लिए पहला ओवर रेणुका ठाकुर फेंक रही हैं.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 207 रन बना दिए हैं. यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा निराश किया. अब उनके बल्लेबाजों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी है.
गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान एश्ले गार्डनर भी 41 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसी के साथ सोफी एक्लेस्टोन ने गुजरात की टीम को मुश्किल में डाल दिया.
गुजरात जायंट्स की युवा बल्लेबाज अनुष्का शर्मा अर्धशतक बनाने से चूक गईं. 30 गेंदों में 44 रन बनाकर अनुष्का डिएंड्रा डॉटिन का शिकार बन गई. हालांकि गुजरात की टीम उसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रही हैं. जिसके कारण ही उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है. इसी के साथ उनकी टीम भी बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही है.
अनुष्का शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके गुजरात जायंट्स वूमेन टीम की वापसी करा दी है. कप्तान एश्ले गार्डनर उनका साथ निभाती हुई नजर आ रहीं हैं.
गुजरात जायंट्स की टीम ने पावरप्ले में ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. सोफी डिवाइन 20 गेंदों में 38 रन बनाकर शिखा पांडे का शिकार बनी हैं. हालांकि गुजरात की टीम ने 6 ओवरों में 56 रन बना लिए हैं.
गुजरात जायंट्स की टीम ने बेथ मूनी के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. मूनी 12 गेंदों में 13 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनी हैं. इस विकेट के साथ ही यूपी के गेंदबाजों ने कमबैक किया है.
गुजरात जायंट्स वूमेन की पारी शुरू हो गई है. जहां पर बेथ मूनी और सोफी डिवाइन दोनों ही सलामी बल्लेबाजी करने उतरी हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स वूमेन के लिए क्रांति गौड़ ने पहला ओवर डाला.
सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, जॉर्जिया वेयरहम, रेणुका सिंह ठाकुर.
डिएंड्रा डॉटिन, मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
यूपी वॉरियर्स वूमेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया है. इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है. जिसके कारण ही मेग लैनिंग ने ये अहम फैसला लिया है.
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग अब यूपी वॉरियर्स वूमेन टीम की कप्तान बन गई हैं. पिछले 3 सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स टीम को फाइनल में पहुंचाया है. ऐसे में वो यूपी की टीम के साथ भी वैसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगी.










