---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup 2026 में पाक टीम आए ना आए, ये पाकिस्तानी भारत आने के लिए है तैयार, बिगड़ेगा पूरा गणित!

T20 World Cup: पाकिस्तान टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए भारत नहीं आ रही है लेकिन अब उनके पूर्व तेज गेंदबाज इंडिया में आने वाले हैं. श्रीलंका में पाकिस्तान के सभी मैच होने वाले हैं, वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज बतौर कोच भारत का दौरा करने वाले हैं. UAE ने सपोर्ट स्टार का ऐलान किया, जिसमें पूर्व पाक खिलाड़ी शामिल है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 31, 2026 16:52
T20 World Cup:
पाकिस्तान का गेंदबाज आएगा भारत

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के सभी मैचों का आयोजन श्रीलंका में होने वाला है. वो भारत आकर वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनेंगे. इस टीम को छोड़ अन्य सभी देश भारत में वर्ल्ड कप खेलेंगे. UAE ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और मुहम्मद वसीम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पाकिस्तान भले ही भारत आए ना आए लेकिन पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जरूर UAE टीम के साथ भारत की यात्रा करने वाले हैं.

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज आएगा भारत

UAE ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यी टीम के अलावा उन्होंने सपोर्ट स्टाफ का भी ऐलान किया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात UAE की टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ के रूप में भारत आएंगे. बता दें कि अराफात UAE के तेज गेंदबाजी कोच हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे. उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए. 2012 में वो रिटायर हो गए थे. अब वो UAE को चैंपियन बनाने के इरादे से टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कोच नजर आएंगे. वो पाक टीम को सलाह देने के बजाय UAE का साथ दे रहे हैं. इससे पाकिस्तान टीम का गणित बिगड़ सकता है.

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए UAE का स्क्वाड

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मयंक कुमार, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, रोहिद खान, सोहैब खान और सिमरनजीत सिंह.

ये भी पढ़ें:- तिलक वर्मा T20 World Cup 2026 में खेलेंगे या नहीं? वीडियो डाल खुद दे दिया अपडेट!

UAE का टी20 वर्ल्ड कप के लिए सपोर्ट स्टाफ

  • लालचंद राजपूत – हेड कोच
  • यासिर अराफात – फास्ट बॉलिंग कोच
  • स्टेनली चिओजा – फील्डिंग कोच
  • अजहरुद्दीन कुरैशी – स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच
  • डॉक्टर अभिजीत साल्वी – टीम डॉक्टर
  • इम्माद हमीद – मीडिया मैनेजर
  • मनीष परदेसी – फिजियोथेरेपिस्ट

UAE का टी20 वर्ल्ड कप में शेड्यूल

  • 10 फरवरी 2026: न्यूजीलैंड vs UAE – ग्रुप D (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)
  • 13 फरवरी 2026: कनाडा vs UAE – ग्रुप D (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
  • 16 फरवरी 2026: अफगानिस्तान vs UAE – ग्रुप D (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
  • 18 फरवरी 2026: साउथ अफ्रीका vs UAE – ग्रुप D (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 में खेलने वाले सभी 20 देशों का देखें पूरा स्क्वाड, ये 4 टीमें ठोक रही हैं ट्रॉफी जीतने का दावा!

First published on: Jan 31, 2026 04:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.