---विज्ञापन---

क्रिकेट

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम के इस सीनियर प्लेयर को लगी चोट

Ben Stokes Injury: सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दम उस वक्त निकल गया, जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बॉलिंग करते वक्त इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स को ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा. इससे मेहमानों की फिक्र और भी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि अंग्रेज नहीं चाहते कि उन्हें मौजूदा एशेज में 4-1 की हार का सामना करना पड़े.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 7, 2026 10:45

Ben Stokes Injured In Sydney Test: मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही है. सिडनी टेस्ट के चौथे दिन टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ग्रोइन इंजरी के कारण मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे पहले से ही चैलेंजिंग माहौल में अंग्रेजों की फिक्र बढ़ गई है.

10 गेंद फेंक पाए

बेन स्टोक्स ने नए दिन का पहला ओवर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फेंका और सिर्फ 10 गेंदें ही फेंक पाए, उसके बाद फॉलो-थ्रू में रुके और अपने दाहिने ग्रोइन को थाम लिया. वो साफ तौर से असहज दिखे, इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान सीधे मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए, और उप-कप्तान हैरी ब्रुक ने मैदान पर लीडरशिप की जिम्मेदारी संभाली.

यह भी पढ़ें- मुस्ताफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश बोर्ड ने की बदले की कार्रवाई, इस इंडियन एंकर को बीपीएल से किया बाहर

---विज्ञापन---

बेटहेल ने पूरा किया ओवर

बाद में इंग्लैंड टीम के बयान के जरिए इस इंजरी के नेचर को कंफर्म किया गया. इसमें लिखा था, ‘बेन स्टोक्स अभी अपने दाहिने एडडक्टर की शिकायत के बाद जांच के लिए जा रहे हैं. जब ज्यादा जानकारी अवेलबल होगी, हम एक अपडेट देंगे.’ स्टोक्स के जाने के बाद जैकब बेटहेल ने उनके ओवर को पूरा किया, जिससे क्लियर हुआ कि इंग्लैंड की टीम अचानक कितनी मुश्किल स्थिति में फंस गई थी.

यह भी पढ़ें- बुलेट की स्पीड से बल्ला चलाने में माहिर! जानिए वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले टॉप 5 महान क्रिकेटर

4-1 से हार का खतरा

ये इंजरी इंग्लैंड के लिए एक और बड़ा झटका है, वो भी ऐसे सीरीज में जिसमें उन्होंने पहले तीन टेस्ट हारने के बाद तकरीबन सब खो दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग्स में सिडनी में 567 रन बनाए, और अब स्टोक्स की टीम सीरीज में 4-1 की हार से बचने के लिए संघर्ष कर रही है, जबकि चोटें किसी भी स्टेबिलिटी की उम्मीद को लगातार डिस्टर्ब कर रही हैं.

First published on: Jan 07, 2026 10:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.