Asia Cup 2025: इन दिनों सबकी नजर एशिया कप 2025 पर है. 9 सितंबर से 8 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. आज यानी 10 सितंबर को टीम इंडिया पहला मैच खेलने उतरने वाली है. इस बीच एक करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है. इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को नोटिस भी मिला है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस घोटाले में लाखों रुपए तो सिर्फ केलों पर खर्च कर दिए गए . ये घोटाला क्या है और कैसे चर्चा में आया है? इसके तार बीसीसीआई के कैसे जुड़े हैं? आइए जानते हैं.
दरअसल, जिस घोटाले की बात यहां हो रही है वो उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का है. एसोसिएशन में हुए 12 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है. देहरादून के रहने वाले संजय रावत ने एक याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई हुई. कथित रूप से हुए करोड़ों रुपये के इस घोटाले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया और बीसीसीआई को नोटिस भेजा है. अब इस मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी.
आखिर क्या है पूरा मामला?
संजय रावत नाम के शख्स द्वारा दायर की गई याचिका में आरोप लगाया कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन नियमों के तहत काम नहीं कर रहा. फंड का गलत यूज किया जा रहा है. रावत ने बताया कि 12 करोड़ रुपए जो खिलाड़ियों के विकास और क्रिकेट आयोजन के लिए मिले थे, उस सरकारी फंड का एसोसिएशन ने गलत यूज किया है. खिलाड़ियों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रहीं.
फंड का ऑडिट बाहरी CA से कराने का आरोप
दायर की गई याचिका में संजय रावत ने दावा किया है कि एसोसिएशन ने फंड का ऑडिट अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से नहीं, बल्कि बाहर के सीए से कराया, ताकि गड़बड़ी से बचा जा सके. अब इस मामले में रावत ने सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस पूरे मामले में मंगलवार को जस्टिस मनोज कुमार तिवारी की एकल पीठ ने सुनवाई की और इस पूरे मामले पर बीसीसीआई से जवाब मांगा है.
35 लाख तो सिर्फ केलों पर खर्च हुए
इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिसमें याचिकाकर्ता ने CAU की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि खिलाड़ियों को 35 लाख रुपए केले खिलाए गए हैं. खाने-पीने और कैंप के नाम पर कई करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया है, जबकि जमीनी स्तर पर इतना खर्च किया ही नहीं गया. अब अगर इस पूरे मामले में आरोप सही पाए गए तो उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहले ही मैच में ‘शतक’ पूरा करेंगे अर्शदीप सिंह? अब तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया ये कमाल