Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने जिस तरह से पाकिस्तान को हराया उससे फैंस बेहद खुश हैं. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो कहा और टीम इंडिया के नो हैंडशेक के फैसले को फैंस ने सही करार दिया है. पूरे सोशल मीडिया पर मेन इन ब्लू की जय जयकार हो रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमें मैदान पर उतरी थीं. तमाम विरोध और बयानबाजी के बाद यह मैच हुआ, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने मैच जीता और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह जीत सेना को समर्पित कर दी.
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एकरतफा अंदाज में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान सूर्या ने कहा हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. वीर जवानों को लेकर सूर्या ने कहा वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मुस्कुराने की वजह देंगे.
What a match! 🇮🇳🔥
— Vijay Gautam 🚩 (@Vijay_Gautamm) September 15, 2025
Captain nailed it & that No Handshake call – pure masterstroke 👏
Ending was cinema 🎬 Pak team waiting… door shut on their faces 😂📸 Cameraman = legend!
भारत-पाकिस्तान#INDvsPAK #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/DyQkdIBFDN
मैच से पहले भारत-पाकिस्तान मैच का लगातार विरोध हो रहा था. सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट की मांग तेज थी, लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस उसकी जय जयकार कर रहे हैं.भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया.
मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार ने विजयी छक्का लगाकर साथी खिलाड़ी शिवम दुबे से हाथ मिलाया और सीधे मैदान से बाहर चले गए, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ मिलाने के इंतजार में रह गए. टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. मैच के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान सूर्या और भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है.
एक फैन ने लिखा सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया. उन्होंने जीत भारतीय सेना को समर्पित की और बाद में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. जय हिंदी.
Well done #TeamIndia 🇮🇳
— Lakshya (@IamLakshya_) September 14, 2025
Well done #SuryakumarYadav 🔥
No handshake.. Dedicated win to the families of victims of #PahalgamTerrorAttack .
Also expressed solidarity with #IndianArmedForces 🔥
Message is LOUD and CLEAR.. Indian team will stand by its ground without compromising. pic.twitter.com/BrQqc0BV0O
एक दूसरे फैन ने लिखा ‘भारत जीत गया, लेकिन पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया. यह सिर्फ़ क्रिकेट नहीं, पहलगाम के लिए एक संदेश है.
"India wins, but no handshake with Pakistan. This isn’t just cricket, it’s a message for Pahalgam. 🔥🇮🇳"#INDvsPAK | Surya kumar Yadav | Abhishek Sharma | Tilak verma | Kuldeep Yadav | pic.twitter.com/cDDfK9P9aQ
— Harsh Vardhan (@harshvard100710) September 14, 2025
एक यूजर ने लिखा ‘क्या मैच था बधाई हो टीम इंडिया के कप्तान, यह काम कर गया और नो हैंडशेक निर्णय सबसे अच्छा था. और मैच के अंत में कैमरामैन को पता था कि यह काम करता है, पूरी पाकिस्तानी टीम भारत का इंतजार कर रही है और फिर एक आदमी उनके सामने एक दरवाजा बंद कर देता है.
Suryakumar Yadav mentions Pahalgam terror attack in the post-match interview.
— A D V A I T H (@advaithspeaks) September 14, 2025
Dedicates the victory to the Indian Armed Forces later No Handshake With Pak team. Jai Hindi🇮🇳 🫡 #INDvsPAK #PKMKBForever #IndianCricket
pic.twitter.com/1Jz1mjLCb7
एक अन्य यूजर ने लिखा क्या मैच था. कप्तान सूर्या ने कमाल कर दिया और हाथ न मिलाने का फैसला – बिल्कुल मास्टर स्ट्रोक. अंत सिनेमा जैसा था. पाक टीम इंतजार कर रही थी, उनके मुंह पर दरवाजा बंद था.
What a mach Congratulations TeamIndia Captain did it work & that No Handshake Decision is the best.& the momnt of the match in the end cameraman knows it work fist whole Pak team waiting for india and then shows man close a door in front of their face😂 #IndianCricket #INDvsPAK pic.twitter.com/WgzmxsSDpW
— Bagad Billa (@maitweethoon) September 14, 2025
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और बोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 15.5 ओवरों में यह टारगेट हासिल कर लिया. कप्तान सूर्या ने छक्के से मैच जिताया. टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही. भारत सुपर 4 में लगभग एंट्री कर चुका है. वहीं पाकिस्तान दो में से एक मैच हार चुका है.
Suryakumar yadav No Handshake with #Pakistani captain Salman pig.😁#AsiaCup2025 #INDvPAK
— ĐHARMVIR CHAUHAN 🇮🇳 (@Dharmvi07902301) September 14, 2025
इंडिया पकिस्तान pic.twitter.com/AAMlf7xisn
पहलगाम हमलने के बाद दोनों देशों के बीच पहला मैच
गौरतलब है कि अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. उस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. धर्म पूछकर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था और उसके घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.
No handshake by Indian team.
— Wahida 🇦🇫 (@RealWahidaAFG) September 14, 2025
Pakistan waited for the handshake, but India went to the dressing room and closed the doors.
What a humiliation by Indian team 😂
Belt treatment for Porkis#INDvsPAK pic.twitter.com/yCs3uGJxGw
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: जीत के बाद गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने भी पहलगाम आतंकी हमले को किया याद, पाकिस्तान के उड़ाए होश