Asia Cup 2025: टीम इंडिया आज एसीसी मेंस एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। जहां पर टीम का सामना दुबई में यूएई की टीम से होगा। इस मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ी पूरी तरह से खुद को बेहतर करने में जुटे हैं। जिसमें टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है। यूएई के खिलाफ मैच से पहले अभिषेक ने 25 से 30 छक्के मारे हैं। इस युवा स्टार खिलाड़ी ने मैदान पर गेंद का तारा ही बना दिया।
अभिषेक शर्मा ने लगाए 25 से 30 छक्के
मुकाबले से पहले हुए आखिरी अभ्यास सत्र में अभिषेक शर्मा ने जमकर पसीना बहाया। टीम के लिए आयोजित ऑप्शनल अभ्यास सत्र में सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि गेंद को तारा भी बना दिया। नेट्स में अभिषेक सिर्फ छक्का जड़ने का ही अभ्यास करते हुए नजर आए। जिसके कारण उन्होंने मैदान पर कम से कम 25 से 30 छक्के जड़े होंगे। ये सभी छक्के मैदान के बाहर जाकर गिर रहे थे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक के साथ ही साथ शुभमन गिल ने भी अभ्यास सत्र में जमकर मेहनत की। ये दोनों खिलाड़ी यूएई के खिलाफ साथ में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
Abhishek Sharma facing Hardik Pandya in the nets. That's the reason he became No.1 batter #abuksports #CPL25 #BabarAzam #AsiaCup2025 #Triseries #AsiaCup pic.twitter.com/Hu2BsYwcjl
— Basit Khan (@ABUKALEX) September 9, 2025
बुमराह ने मैच के एक दिन पहले किया आराम
पीटीआई की ही रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और संजू सैमसन ने मैच के 1 दिन पहले आराम करने का फैसला किया। शुभमन गिल भी नेट्स में बैटिंग करने के दौरान लगातार बड़ा शॉट खेलने का अभ्यास करते हुए नजर आए। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी करने के बजाय फिटनेस ड्रील्स पर ज्यादा फोकस किया। इसी रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप ने ब्रोंको टेस्ट में भी बहुत अच्छा किया था। इसके अलावा विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी अभ्यास के दौरान जमकर मेहनत किया। पहले मुकाबले में जितेश खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: AFG vs HKG, Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ओपनिंग मैच में कहर बरपाया, हांगकांग को मिली शर्मनाक हार