AUS-W vs ENG-W: एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड की धांसू पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 23वें मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया. गार्डनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और वह 104 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, सदरलैंड भी 98 रन बनाकर नॉटआउट रहीं. एक समय पर कंगारू टीम सिर्फ 68 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी.
हालांकि, गार्डनर और सदरलैंड ने पांचवें विकेट के लिए 180 रनों की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला. इससे पहले इंग्लैंड ने टैमी ब्यूमोंट द्वारा खेली गई 78 रनों की दमदार पारी के बूते स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 244 रन लगाए थे.
गार्डनर-सदरलैंड ने पलटी हारी हुई बाजी
इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लिचफील्ड बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और महज एक रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, जॉर्जिया वोल भी 6 रन बनाकर चलती बनीं. नंबर तीन पर उतरीं एलिसा पैरी भी 13 रन बनाकर आउट हुईं. बेथ मूनी ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह 20 रन बनाकर चलती बनीं. 68 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर चुके थे और टीम को एक साझेदारी की सख्त जरूरत थी. ऐसे में एश्ले गार्डनर और सदरलैंड ने मोर्चा संभाला.
Annabel Sutherland and Ash Gardner pull off a chase masterclass as Australia remain unbeaten and go top of the #CWC25 table 🤩#AUSvENG 📝: https://t.co/5gL5XT4VHM pic.twitter.com/0eQzmODxZT
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 22, 2025
दोनों ने मिलकर पहले लड़खड़ाती हुई पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और फिर खुलकर अपने शॉट्स खेले. 245 रनों का जो टारगेट बहुत दूर लग रहा था उस तक ऑस्ट्रेलिया 40.3 ओवर में ही पहुंच गई. गार्डनर-सदरलैंड ने पांचवें विकेट के लिए 180 रन जोड़े. गार्डनर ने सिर्फ 73 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान गार्डनर ने 16 चौके जमाए. वहीं, सदरलैंड ने 9 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 98 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने चखा टेस्ट की सबसे बड़ी जीत का स्वाद, अफगानिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, 24 साल बाद हुआ यह कारनामा
टैमी ब्यूमोंट की पारी गई बेकार
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने सर्वाधिक 78 रन बनाए. ब्यूमोंट ने अपनी इस इनिंग के दौरान 10 चौके और एक सिक्स जमाया. वहीं, एलिस कैप्सी ने 32 गेंदों में 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. हालांकि, टीम की अन्य बैटर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. बल्ले के साथ-साथ सदरलैंड ने गेंद से भी धांसू प्रदर्शन किया और 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं, सोफिया मोलिनेक्स और गार्डनर ने भी दो-दो विकेट चटकाए.