---विज्ञापन---

खेल

‘मुझे नहीं लगता कि बुमराह का ना होना…’, चैंपियंस ट्रॉफी में दिग्गज गेंदबाज के बाहर होने पर बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा बयान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में बदलाव हुआ है। चोट की वजह से बुमराह बाहर हो गए हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 15, 2025 15:52

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी। उनका चैंपियंस ट्रॉफी में ना होने टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट का मानना है कि वो टीम इंडिया अभी भी टूर्नामेंट जीतने की दावेदार है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुमराह के बाहर होने के बावजूद टीम का समर्थन किया है और कहा है कि भारत अभी भी खिताब का प्रबल दावेदार है। उन्होंने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पर भरोसा जताया और जोर दिया कि टीम में अन्य खिलाड़ी उनकी कमी को पूरा करेंगे।

---विज्ञापन---

‘नहीं खलेगी बुमराह की कमी’

आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और मेरा मानना ​​है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे।भारत के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि बुमराह की अनुपस्थिति से कोई बड़ी समस्या होगी।”

 

---विज्ञापन---

बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

रोहित और विराट की फॉर्म से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा

सैकिया ने यह भी कहा कि सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात है। दोनों बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी लय वापस पा ली। उन्होंने कहा, “टीम इंडिया के लिए सब कुछ सकारात्मक दिख रहा है। रोहित और विराट फॉर्म में लौट आए हैं और टीम का उत्साह बढ़ा हुआ है।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 15, 2025 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें