---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: IPL में ये लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी! वर्ल्ड कप से पहले खड़ा हो सकता है बड़ा खतरा

IPL 2024 के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल जहां मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा, वहीं 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 30, 2024 18:47
Share :
BCCI is not paying attention to workload management of Indian players during IPL 2024
29 मई को खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल। इमेज क्रेडिट- IPL

T20 World Cup 2024: IPL 2024 के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल जहां मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा, वहीं 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। ऐसे में लीग के दौरान ही भारतीय टीम का चयन हो जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप के लिए अगस्त के आखिरी हफ्ते में 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी जाएगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी IPL खेलने में व्यस्त हैं। लीग के दौरान की गई लापरवाही टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।

वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान नहीं

IPL 2024 के दौरान खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर किसी का भी ध्यान नहीं है। ऐसे में अगर IPL 2024 के दौरान विश्व कप के दावेदार खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारतीय टीम 11 साल से ICC की ट्रॉफी के लिए तरस रही है। टीम ने आखिरी बार 2013 से आईसीसी का कोई खिताब जीता था। टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी। इसके बाद से ही टीम को लगातार ICC टूर्नामेंट में हार का मुंह देखना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

बोर्ड नहीं है गंभीर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी खिलाड़ियों की फिटनेस और चोट को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। IPL के दौरान बोर्ड को कुछ प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर रखनी चाहिए। हालांकि, खबरों में दावा किया गया है कि IPL के दौरान खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के अधीन रहेंगे। BCCI ने विश्व कप के संभावित दावेदारों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं। IPL के दौरान खिलाड़ी लगातार खेलने के साथ ही यात्रा भी कर रहे हैं। ऐसे में यह किसी अनहोनी को दस्तक देने से कम नहीं है।

भारतीय टीम का शेड्यूल

टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना आयरलैंड से होगा। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। यह महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इसके बाद मैन इन ब्लू 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से टकराएगी। बता दें कि विश्व कप सिलेक्शन से पहले खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए सभी 4 राष्ट्रीय चयनकर्ता अधिकांश आईपीएल खेल देखने के लिए यात्रा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ban vs SL: बांग्लादेश के कप्तान ने लिया ऐसा रिव्यू, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक; देखें Video

ये भी पढ़ें: DC vs CSK: पहली जीत को तरस रहे ऋषभ पंत, ‘थाला’ को देनी है टक्कर, तो ये 2 बदलाव जरूरी

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 30, 2024 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें