---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: विश्व कप के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, विराट को मिलेगा मौका!

IPL 2024 के बार टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 30, 2024 18:24
Share :
India team for T20I World Cup is set to be selected in April last week
अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा विश्व कप की मेजबानी। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा और इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के लिए अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। ICC ने सबमिशन की कट ऑफ डेट 1 मई रखी है। BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी।

25 मई तक किया जा सकता बदलाव

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें 25 मई तक अपनी प्रारंभिक टीम में बदलाव कर सकती हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, “भारतीय टीम का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह के दौरान किया जाएगा, जिस समय तक IPL का पहला भाग समाप्त हो जाएगा और राष्ट्रीय चयन समिति दावेदारों के फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने की स्थिति में होगी।”

---विज्ञापन---

19 मई को रवाना होंगे कुछ खिलाड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रिकेटर्स का पहला बैच IPL में लीग स्टेज के मैच खत्म होने के बाद 19 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा। जिन खिलाड़ियों की टीमें अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, वे जल्दी जाएंगे। पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट के लिए कुछ खिलाड़ी स्टैंड-बाय पर रहेंगे।’ बता दें कि विश्व कप सिलेक्शन से पहले खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए सभी 4 राष्ट्रीय चयनकर्ता अधिकांश आईपीएल खेल देखने के लिए यात्रा कर रहे हैं।

विराट कोहली को मिल सकता मौका

टी20 विश्व कप 2024 के लिए विराट कोहली को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। IPL 2024 में विराट बल्ले से काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। उन्होंने 3 में से 2 मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं। विराट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 117 मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (1141) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में क्यों फेल हुई मुंबई इंडियंस? सामने आईं 3 बड़ी वजह

ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने एक ही पारी में तोड़ा गेल और डिविलियर्स का रिकॉर्ड, धोनी को भी छोड़ा पीछे

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 30, 2024 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें