---विज्ञापन---

खेल

BCCI ने किया कई टीमों का ऐलान, श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए मिली कप्तानी

BCCI Announced Both Teams: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए, रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है। वहीं रजत पाटीदार को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा अय्यर के रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 25, 2025 12:23
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

BCCI Announced Both Teams: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर के रेड बॉल क्रिकेट से लिए गए ब्रेक पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 सितंबर से होगा, जिसका पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा। वहीं 1 अक्टूबर रेस्ट ऑफ इंडिया अपना मैच विदर्भ के साथ खेलेगी। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

पहले वनडे मैच के लिए इंडिया ए टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह

---विज्ञापन---

दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए इंडिया ए टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: खिलाड़ियों के बाद अब मोहसिन नकवी भी नीचता पर उतरे, सोशल मीडिया पर शेयर की विवादित पोस्ट

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का स्क्वाड

रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन

श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई का अपडेट

हाल ही में श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक मांगा था, इसको लेकर बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को लाल गेंद वाले क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लेने के अपने फैसले की सूचना दे दी है। ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी कराने और अच्छी तरह से ठीक होने के बाद, हाल ही में लंबे प्रारूप में खेलते समय उन्हें बार-बार पीठ में ऐंठन और अकड़न का अनुभव हुआ है। वह इस समय का उपयोग सहनशक्ति और अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए करना चाहते हैं। उनके इस फैसले के कारण, ईरानी कप के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: हारिस रऊफ-साहिबजादा की अब निकलेगी हेकड़ी, BCCI ने उठाया सख्त कदम

First published on: Sep 25, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.