---विज्ञापन---

खेल

तो क्या एशिया कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पोस्टर सामने आने के बाद उठ रहा बड़ा सवाल

एशिया कप 2025 इस साल सितंबर में हो सकता है, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं है। वहीं इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। सोनी स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में भी पाकिस्तान टीम का कप्तान नहीं दिखाई दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Jun 25, 2025 13:22
ASIA CUP 2025
एशिया कप 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप पर फिलहाल संकट के बाद मंडराए हुए है, अभी तक तय नहीं हुआ है कि ये टूर्नामेंट कब खेला जाएगा? भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि एशिया कप में भारत या फिर पाकिस्तान में से कोई एक नहीं खेलेगा। वहीं अब भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच एशिया कप का एक पोस्टर सामने आया है, जिसके बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर रहेगा।

एशिया कप का पोस्टर आया सामने

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर इस बार सोनी स्पोर्ट्स है। सोनी स्पोर्ट्स ने की तरफ से एशिया कप 2026 को लेकर एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के कप्तानों की तस्वीर दिखाई गई है, जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान या किसी भी खिलाड़ी की तस्वीर इस प्रोमो में देखने को नहीं मिली है। जिसके बाद सवाल ये उठ रहा है कि क्या इस बार पारकिस्तान एशिया कप में नहीं खेलेगा?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठा सवाल, टेस्ट में टीम इंडिया का बुरा हाल, देखें आंकड़े

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप

2 साल के बाद एशिया कप इस बार सितंबर में होने की उम्मीद है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसको देखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इसको लेकर ही सोनी स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में तीनों देशों की टी20 टीमों के कप्तानों की तस्वीर दिखाई गई है। सूर्यकुमार यादव टी20 टीम इंडिया के कप्तान है। एशिया कप का ये प्रोमो लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन दिखाया गया।

टूर्नामेंट में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और ओमान शामिल है, हालांकि इसमें से अभी पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 10 कैच छूटे, औंधे मुंह गिरे गेंदबाज, फिर भी गलतियों पर पर्दा डालते नजर आए कोच साहब

First published on: Jun 25, 2025 01:22 PM

संबंधित खबरें