Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर काफी विवाद भी छिड़ा हुआ है, क्योंकि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फैंस इस मुकाबले के खिलाफ हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय फैंस नहीं चाहते कि भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ खेले, लेकिन एशिया कप 2025 में इस मुकाबले को भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी मिल गई है। वहीं अब इस हाई वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने टीम इंडिया के खिलाफ जीत का दावा किया है।
हारिस राउफ का वीडियो वायरल
एशिया कप 2025 को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ी भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं। इस बार पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं मिला है। हालांकि हारिस राउफ एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। एशिया कप से पहले पाकिस्तान को यूएई और अफगानिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसकी तैयारी के दौरान हारिस राउफ से एक फैन ने पूछा कि भारत के साथ होने वाले मैचों से उन्हें क्या उम्मीदें हैं। इस पर जवाब देते हुए हारिस राउफ ने कहा “दोनों मैच हमारे हैं…इंशाअल्लाह।”
Haris Rauf on Pakistan vs India. 🇵🇰🔥 pic.twitter.com/1nywqFxGou
— Sheri. (@CallMeSheri1_) August 24, 2025
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच तो पक्के हैं, इनको लेकर ही हारिस राउफ ने कहा की दोनों मैच में पाकिस्तान की जीत होने वाली है। आखिरी बार जब एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो पाकिस्तान ने बाजी मारी थी, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में करारी शिकस्त दी थी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फैंस में आक्रोश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय फैंस और क्रिकेटर्स में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेले थे, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंच पाई थी। वहीं एशिया कप में होने वाले भारत-पाक के खिलाफ भी बहुत से पूर्व खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें:-रोहित के बाद गिल नहीं, ये खिलाड़ी होगा ODI कप्तान, पूर्व क्रिकेटर ने बताया नाम, गंभीर पर भी लगाया आरोप