---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: हारिस रऊफ-साहिबजादा की अब निकलेगी हेकड़ी, BCCI ने उठाया सख्त कदम

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2बार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है और दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है। पहले मैच में हैंडशेक कंट्रोवर्सी देखने को मिली थी, इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विवादित इशारे देखने को मिले थे, जिसको लेकर अब बीसीसीआई ने शिकायत दर्ज करवाई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 25, 2025 09:42
IND vs PAK BCCI
IND vs PAK BCCI

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 2 बार पाकिस्तान को बुरी तरह हरा चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए दोनों मैच के दौरान बवाल देखने को मिला। पहले मैच के बाद हैंडशेक कंट्रोवर्सी शुरू हुई, क्योंकि टीम इंडिया ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। जिसको लेकर पीसीबी ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट की शिकायत भी थी और आईसीसी ने इसको खारिज कर दिया था। वहीं सुपर-4 में खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत देखने को मिली थी। जिसपर भारतीय फैंस का गुस्सा भी फूटा। इसको लेकर अब बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाया है।

BCCI ने की हारिस-साहिबजादा की शिकायत

भारत के खिलाफ सुपर-4 के मैच में हारिस रऊफ का विवादित इशारा और साहिबजादा फरहान के विवादित गन सेलिब्रेशन पर जमकर बवाल हुआ, भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स को पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये हरकत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। इसको लेकर अब बीसीसीआई ने आईसीसी ने हारिक रऊफ और साहिबजादा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अब इस मामले पर कार्रवाई मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-PAK vs BAN Live Streaming: कब, कहां देख सकते हैं मैच लाइव? ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को लेकर आईसीसी से कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर खेल भावना का अपमान और गल त व्यवहार किया। अर्धशतक लगाने के बाद फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया और हारिस रऊफ ने संजू का विकेट लेकर कुछ ज्यादा ही आक्रामकता दिखाई। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई बार विपक्षी खिलाड़ियों को उकसाने वाले इशारे भी किए।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई ने ये शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट से की है ये वही एंडी पाइक्राफ्ट है जिनके खिलाफ पाकिस्तान ने पहले आईसीसी से शिकायत की थी। बीसीसीआई ने शिकायत दर्ज कराते हुए वीडियो प्रूफ भी दिए हैं। इसके अलावा ये भी कहा गया कि साहिबजादा के बयान से साफ पता चलता है कि उनको अपनी हरकत का कोई पछतावा नहीं है।

क्या बोले थे साहिबजादा फरहान?

अपने गन सेलिब्रेश को लेकर साहिबजादा फरहान ने कहा था कि मैं अर्धशतक लगाकर ज्यादा सेलिब्रेशन नहीं करता हूं, लेकिन मेरे दिमाग में अचानक से आया कि आज कुछ अलग करता हूं और ये हो गया। ये बस एक मोमेंट था।

ये भी पढ़ें:-PAK vs BAN: एशिया कप फाइनल का टिकट कटाने के लिए भिड़ेंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड?

First published on: Sep 25, 2025 09:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.