Afghanistan Women Cricketers News: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल में ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसी कड़ी में अब इस देश की महिला क्रिकेटरों ने आईसीसी से गुहार लगाई है। अफगानिस्तान की 17 महिला क्रिकेटरों ने आईसीसी को एक लेटर लिखा है और मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने आईसीसी के सामने एक मांग भी रखी है।
उठाई ये मांग
आईसीसी को लिखे पत्र में इस लेटर में अफगानिस्तान की इन महिला क्रिकेटरों ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एक रिफ्यूजी टीम बनाने में मदद की जाए। उन्होंने आईसीसी से अपने देश के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी राज के आने के बाद महिला टीम को 2021 में बैन कर दिया था। तालिबान ने महिलाओं को खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था। जिसमें क्रिकेट भी शामिल था। उनके इस फैसले की जमकर आलोचना हुई थी।
“A profound sadness remains that we, as women, cannot represent our country like the male cricketers”
17 female players, contracted by the ACB before the Taliban takeover, have asked the ICC to assist them in setting up a refugee team 👉https://t.co/str5pQeGAp pic.twitter.com/LxcL8bUwTa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 1, 2024
आईसीसी से मांगा फंड
आईसीसी के चेयरमैन ग्रैग बार्कले को अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि वो एक रिफ्यूजी महिला टीम की तरह खेलना चाहते हैं, इसी वजह से उन्होंने आईसीसी से फंड की भी मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस टीम के बनने से सभी अफगानी महिलाओं एक बैनर के तले खेल पाएंगी। इसी वजह से हम आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में एक रिफ्यूजी टीम बनाने को लेकर मदद की गुहार लगा रहे हैं। तालिबानी राज आने के बाद अफगानिस्तान के ज्यादातर महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा में जाकर बस गए थे।
ये भी पढ़ें: विराट-धोनी को पछाड़कर नंबर-1 बने रोहित शर्मा, 2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: किसके पास रहेगी वर्ल्ड कप की जीती हुई ट्रॉफी? बाकियों को क्या मिलेगा