---विज्ञापन---

घर बैठे जीतें 8,23,00,000 रुपए का इनाम, इसके लिए बस देना होगा एक सवाल का जवाब

Million Dollar Problems: एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर यदि आपको एक मिलियन डॉलर (लगभग 8,23,00,000 रुपए) मिलें तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, यह बिल्कुल सही है। सबसे बड़ी बात ऐसे एक नहीं बल्कि पूरे 7 प्रश्न हैं और इन सभी पर अलग-अलग एक मिलियन डॉलर का ईनाम रखा गया है। हम सभी […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Sep 4, 2023 18:11
Share :
million dollar problems, science news, science news hindi, clay mathematics institute,

Million Dollar Problems: एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर यदि आपको एक मिलियन डॉलर (लगभग 8,23,00,000 रुपए) मिलें तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, यह बिल्कुल सही है। सबसे बड़ी बात ऐसे एक नहीं बल्कि पूरे 7 प्रश्न हैं और इन सभी पर अलग-अलग एक मिलियन डॉलर का ईनाम रखा गया है।

हम सभी जानते हैं कि आज विज्ञान ने जितनी भी तरक्की की है, उसके मूल में गणित है। गणित अपने आप में एक पूरा संसार है जिनके अनगिनत इक्वेशंस और प्रॉबलम्स हैं। इनमें से बहुत सी समस्याएं सुलझा ली गई हैं और कुछ नहीं सुलझी हैं। इनमें से भी कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है जबकि वे गणित को आगे ले जाने के लिए बहुत जरूरी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: NASA ने बनाया सांप जैसा रोबोट, जरूरत पड़ने पर बदल सकेगा खुद की बॉडी और शेप

दरअसल क्ले मैथेमेटिक्स इंस्टीट्यूट ने इन्हीं में से कुछ मैथेमेटिक्स प्रॉबलम्स को चुना और उनमें से प्रत्येक पर एक मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया। इन समस्याओं को कोई भी सुलझा सकता है। शुरुआत में कुल 10 प्रश्न अवॉर्ड्स के लिए रखे गए थे। इनमें से तीन प्रश्नों को हल किया जा चुका है जबकि 7 प्रॉबलम्स अभी भी बची हुई हैं। ये प्रॉबलम्स क्रमश: (1) Yang–Mills and Mass Gap, (2) Riemann Hypothesis, (3) P vs NP Problem, (4) Navier–Stokes Equation, (5) Hodge Conjecture, (6) Poincaré Conjecture, (7) Birch and Swinnerton-Dyer Conjecture हैं।

---विज्ञापन---

आप भी पा सकते हैं एक मिलियन डॉलर का इनाम (Million Dollar Problems)

इन्हें प्रॉबलम्स को हल करके आपको इन्हें मयप्रुफ क्ले मैथेमेटिक्स इंस्टीट्यूट को भेजना है। वहां पर इन प्रुफ्स को चेक किया जाएगा और यदि आपके उत्तर को सही पाया गया तो एक मिलियन डॉलर का अवॉर्ड आपको दिया जाएगा। प्रश्नों को चेक करने के लिए एक्सपर्ट्स की एक पूरी टीम गठित की गई है जो प्रॉब्लम सॉल्यूशन्स की पूरी तरह जांच करेगी और उसके आधार पर रिवॉर्ड देने या न देने की सिफारिश करेगी।

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Sep 04, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें