---विज्ञापन---

Religion

Ruby (Manik) Gemstone Substitute: क्या Out Of Budget जा रहा है माणिक? तो सस्ते में खरीदें ये 2 रत्न, कुछ ही समय में लाभ होना होगा शुरू

Ruby Gemstone Substitute: माणिक को एक प्रभावशाली रत्न माना जाता है, जो काफी महंगा आता है. हालांकि, रत्न शास्त्र में इसके कई विकल्प यानी सब्स्टिट्यूट भी बताए गए हैं. आज हम आपको माणिक रत्न के 2 असरदार सब्स्टिट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उल्लेख शास्त्रों में मिलता है.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 28, 2025 10:46
Ruby (Manik) Gemstone Substitute
Credit- News24 Graphics

Ruby Gemstone Substitute: माणिक एक शक्तिशाली रत्न है, जिसे सूर्य ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए धारण किया जाता है. हालांकि, असली माणिक काफी महंगा आता है, जिसे हर व्यक्ति के लिए खरीदना आसान नहीं है. ऐसे में कुछ लोग माणिक रत्न के विकल्प तलाशते हैं, जिनसे उन्हें उतना ही लाभ हो जितना माणिक रत्न के धारण करने से होता है. दरअसल, रत्न शास्त्र में अधिकतर रत्नों के सब्स्टिट्यूट यानी विकल्पों के बारे में बताया गया है.

आज हम आपको माणिक रत्न यानी रूबी के 2 सब्स्टिट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें धारण करने के कुछ समय बाद से ही आपको लाभ मिलना शुरू हो सकता है.

---विज्ञापन---

माणिक रत्न (रूबी) के सब्स्टिट्यूट

रेड गार्नेट:-

रत्न शास्त्र के अनुसार, रेड गार्नेट को माणिक का सब्स्टिट्यूट माना जाता है. ये गहरे लाल रंग का एक शक्तिशाली रत्न है, जिसकी कीमत माणिक से कम है. हालांकि, माणिक रत्न जितना लाभ आपको रेड गार्नेट से नहीं मिलेगा, लेकिन काफी समस्याएं दूर जरूर होंगी. खासकर, ये रत्न उन लोगों को पहनना चाहिए, जिनका जन्म जनवरी के महीने में हुआ है. इस रत्न को पहनने से साहस, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है. साथ ही धन, प्रेम और अच्छा स्वास्थ्य आकर्षित होता है.

रेड स्पिनल:-

रेड स्पिनल को लाल स्पिनेल भी कहा जाता है, जो कि एक चमकदार और प्रभावशाली रत्न है. ये दिखने में माणिक जैसा लगता है, लेकिन रूबी से काफी अलग है. इसे माणिक का शक्तिशाली सब्स्टिट्यूट माना जाता है. इसे धारण करने के बाद व्यक्ति की शक्ति, साहस और आत्मविश्वास को बल मिलता है. साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. जिन लोगों का स्वास्थ्य हर समय खराब रहता है, आमतौप पर उन्हें रेड स्पिनल पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे सेहत में काफी सुधार होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Identify Real Gemstones: क्या आपने भी पहन रखा है Ratna? जानें वो असली रत्न है या नकली पत्थर

माणिक रत्न और उसके सब्स्टिट्यूट की कीमत

  • 2 रत्ती माणिक रत्न की कीमत करीब रुपये 3,000 से रुपये 10,000 तक है.
  • 2 रत्ती रेड गार्नेट की कीमत करीब रुपये 2,000 से रुपये 5,000 तक है.
  • 2 रत्ती रेड स्पिनल की कीमत लगभग रुपये 3,000 से 5,000 तक है.

बता दें कि ये कीमत अनुमानित हैं. इन रत्नों की वास्तविक कीमत बाजार की स्थिति पर भी निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें- Ratna Shastra: शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए बेस्ट हैं ये 2 रत्न, धारण करते ही हो सकती है पैसों की बारिश

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी रत्न शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 28, 2025 10:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.