---विज्ञापन---

इन 4 राशियों के लोग होते हैं ‘मास्टर माइंड’, अपने हक में कर सकते हैं हर हालात

Master Mind Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ खास राशियों के व्यक्ति अपना काम निकालने या अपनी बात मनवाने के लिए 'माइंड गेम' खेलने से परहेज नहीं करते हैं। आइए जानते हैं, किस राशि के व्यक्तियों में 'मास्टर माइंड' होने की ऐसी प्रवृत्ति पाई जाती है?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: May 28, 2024 16:05
Share :
mind-game-playing-zodiac-signs

Master Mind Zodiac Signs: आपने गौर किया होगा कि कुछ लोग बहुत तिकड़मी होते हैं, वे दिमाग लगाकर कुछ न कुछ खुराफात करते रहते हैं या अक्सर ‘माइंड गेम’ खेलते रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे व्यक्तियों में ‘मास्टर माइंड’ होने की यह प्रवृत्ति उनकी राशि के गुणों के कारण होते हैं। यह भी देखा गया है कि ऐसे लोग कभी-कभी संबंध या रिश्तों की परवाह भी नहीं करते हैं। आइए जानते हैं, किस राशि के लोगों के स्वभाव में यह प्रवृत्ति अधिक पाई जाती है? इसे जानकर आपको ऐसे व्यक्तियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी, ताकि आप उनसे अपने संबंध में सतर्क रह सकें।

मिथुन राशि:

इस राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं, जो बुद्धि और कम्यूनिकेशन के कारक हैं। इस राशि के व्यक्ति स्मार्ट, तेज और परिस्थतियों के अनुसार खुद को ढालने में माहिर होते हैं। इनके व्यक्तित्व और स्वाभाव के दो पहलू होने से यह पता लगा पाना मुश्किल होता है कि उनका वास्तविक इरादा क्या है? मिथुन राशि के लोग मानसिक चुनौतियां पसंद करते हैं। वे लोगों को जोड़ने-तोड़ने के लिए अपने बातूनी स्वभाव का उपयोग करते हैं और मिसलीडिंग इन्फोर्मेशन को भी ऐसे तरीक और तर्क से पेश करते हैं कि लोग उस पर विश्वास कर लेते हैं।

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि:

ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक मंगल से शासित राशि है, जो गंभीर होने के साथ-साथ रहस्यमय भी होते हैं। ये अक्सर थिंकर किस्म के ‘मास्टर माइंड’ के लोग होते हैं, जो आसानी से अपने असली इरादों को जाहिर नहीं होने देते हैं। साथ ही वे यह भांपने में कुशल होते हैं, कि लोगों को क्या चाहिए। अपने इस गुण का उपयोग ‘माइंड गेम’ के रूप में लोगों को अपने हक में करने के लिए करते हैं। जब यह गुण अवगुण में बदलता है, तो वैसे लोगों को ही शातिर कहा जाता है।

तुला राशि:

तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। इस राशि के व्यक्ति ‘माइंड गेम’ खेल सकते हैं, यह उनके साथ रहकर भी समझना मुश्किल है, क्योंकि वे काफी मिलनसार होते हैं। लेकिन वे काफी कूटनीतिक भी होते हैं, जो परिस्थितियों को अपने हक में बनाए रखने के लिए तथ्यों और सिच्वेशन में हेरफेर कर सकते हैं। ये मास्टर माइंड व्यक्ति किसी समझाने में माहिर होने के कारण किसी को भी धीमे-धीमे प्रभावित कर अपना काम निकाल लेते हैं।

---विज्ञापन---

कुंभ राशि:

यह शनि द्वारा शासित राशि है, जो बौद्धिक और अपरंपरागत होने के साथ-साथ व्यावहारिक और थोड़े रहस्यमय भी होते हैं। इनकी सोच बहुत अनूठी होती है। उन्हें लोगों और स्थितियों को भांपना आता है, जिससे इन्हें अपनी स्मार्ट रणनीतियाँ बनाने में आसानी होती है। वे छोटी-छोटी बातों को नोटिस करते हैं और उन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। इससे वे बड़ी चतुराई और योजनाबद्ध तरीके से मनोवैज्ञानिक हेरफेर करने में कामयाब हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: कन्या राशि के लिए 5 बेस्ट करियर ऑप्शन, जिसमें दे सकते हैं सर्वश्रेष्ठ योगदान

ये भी पढ़ें: शनिदेव बना देंगे कंगाल, भूल से भी न करें कभी ये 5 काम, जानिए उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: May 28, 2024 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें