Kartik Month 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष के आठवें महीने कार्तिक की शुरुआत 8 अक्टूबर से हो रही है. कार्तिक का महीना पूजा-अर्चना के लिए बहुत ही खास होता है. आप इस महीने में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर धन लाभ पा सकते हैं. कार्तिक मास में किए गए उपायों से आप सुख-समृद्धि और धन-धान्य की प्राप्ति कर सकते है. यह महीना धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है. कार्तिक महीने में दिवाली, धनतेरस, गोवर्धन और छठ महापर्व जैसे कई व्रत-त्योहार आते हैं. आप कार्तिक मास में कुछ खास उपायों को कर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं.
कार्तिक मास में करें ये 5 खास उपाय (Kartik Month Astrological Remedies)
दान और पुण्य
कार्तिक महीने में दान-पुण्य का खास महत्व होता है. आपको इस महीने में अन्नदान, गौदान, तुलसी दान और ब्राह्मण को भोजन का दान करना चाहिए. इससे पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि मिलती है.
श्रीहरि की पूजा
कार्तिक महीने में भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. कार्तिक महीने में ही देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं. इसके साथ ही चातुर्मास की समाप्ति होती है. भक्त कार्तिक महीने में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें.
ये भी पढ़ें – Karwa Chauth 2025: क्या पति भी रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत? जानें इसके नियम
गंगाजल से स्नान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक महीने में गंगा स्नान का काफी महत्व होता है. आपको कार्तिक महीने में गंगा स्नान करना चाहिए. अगर यह संभव नहीं है तो घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें.
सात्विक भोजन करें
कार्तिक का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. आपको इस महीने में मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. आपको सात्विक भोजन करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
तुलसी के पास दीपक
आपको भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए तुलसी की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.