Dhanteras 2025: आज 18 अक्टूबर दिन शनिवार को धनतेरस का पर्व है. धनतेरस का दिन खरीदारी के पर्व के तौर पर जाना जाता है. इस दिन लोग नए बर्तन, झाड़ू, सोने-चांदी की चीजें खरीदते हैं. धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही धनतेरस पर मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इन सभी पूजा और उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. धनतेरस पर कई कामों की मनाही भी होती है. धनतेरस की शाम को इन 4 कार्यों को नहीं करना चाहिए. वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
धनतेरस की शाम न करें ये गलतियां (Dhanteras 2025 Upay)
बंद न रखें मुख्य द्वार
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती है. इस दिन वह अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. आपको धनतेरस पर शाम के समय घर का मुख्य द्वार बंद नहीं रखना चाहिए. वरना मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.
शाम को झाड़ू न लगाएं
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. आपको शाम के समय झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. धनतेरस की शाम को झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है. शाम के समय भूलकर भी झाड़ू न लगाएं.
ये भी पढ़ें – Dhanteras 2025: केवल शॉपिंग का त्योहार नहीं है धनतेरस, जानिए इसका रहस्य और असली संदेश
शाम को उधार न दें
आपको धनतेरस की शाम को किसी को भी पैसे उधार नहीं देने चाहिए. शाम के समय उधार देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. इससे बरकत नहीं आती है. आपको इस गलती को करने से बचना चाहिए.
न करें नमक चीनी का दान
धनतेरस के दिन आपको भूलकर भी नमक और चीनी का दान नहीं करना चाहिए. खासकर धनतेरस की शाम को इन चीजों का दान न करें. इससे आर्थिक हानि होती है. आपको धनतेरस की शाम को इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: जब भाई नहीं हो पास तो कैसे मनाएं ‘भाई दूज’, अपनाएं ये उपाय; होगी अकाल मृत्यु से रक्षा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.