Astro Tips by Dhirendra Shastri: दुनियाभर में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भक्त हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश के अलग-अलग शहरों में दरबार लगाते हैं, जहां वह बिना बताए लोगों को उनकी परेशानी का समाधान बता देते हैं। इसके अलावा वह कथा भी सुनाते हैं, जहां वह सनातन धर्म से जुड़े नियम, उपाय और टोटके के बारे में भी बताते हैं। उन्होंने मनुष्य जीवन की लगभग हर परेशानी के समाधान के बारे में बताया है।
आज हम आपको पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बताए गए हल्दी के 5 ऐसे टोटके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप करियर से लेकर पैसों की कमी तक की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Astro Tips: दवाइयां पीछा नहीं छोड़ती तो अपनाएं धीरेंद्र शास्त्री के बताए 3 उपाय
टीका
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, हल्दी के टोटके से कुडंली में ग्रह भी शांत हो सकते हैं। माना जाता है कि जो लोग पूजा के समय अपनी कलाई या गर्दन पर हल्दी का टीका लगाते हैं। उनकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। बृहस्पति के मजबूत होने से व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है।
दान
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि जो लोग नियमित रूप से हल्दी का दान करते हैं, उनकी सेहत अच्छी रहती है। इसके अलावा हल्दी का दान करने से कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत होता है।
सूचना: किसी भी अफवाहों से हमें ना जोड़ा जाए… हमसे हमारा विषय ही जोड़ा जाये | Bageshwar Dham Sarkar#Bageshwardham #bageshwardhamsarkar #acharyadhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/9c9BRLUzDc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 13, 2024
रेखा
घर के मेन गेट के बाहर हल्दी से रेखा बनाना शुभ होता है। माना जाता है कि इस टोटके से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है। इसके अलावा घरवालों को नजर भी नहीं लगती है, जिससे उन्हें न तो पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है और न ही करियर में कोई बाधा आती है।
नहाना
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश के अनुसार, पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर नहाने से व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है। इसके अलावा उसके सफलता के रास्ते में जो बाधाएं आ रही होती हैं, वो भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
गणेश जी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, गुरुवार के दिन गणेश जी को हल्दी अर्पित करना शुभ होता है। इससे कुंडली में विवाह के योग बनने लगते हैं। इसके अलावा करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
अद्भुत छवि मेरे सरकार की#bageshwardham#bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/8qeNmCpuKy
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 12, 2024
ये भी पढ़ें- Astro Tips: महिलाओं की 3 आदतें पति को बनाएंगी कामयाब! पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।