---विज्ञापन---

Religion

Akshaya Tritiya 2026 Date: साल 2026 में कब है अक्षय तृतीया? जानें सही तिथि, महत्व और सोना खरीदने का सही मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2026 Date: वैशाख शुक्ल तृतीया पर मनाया जाने वाला अक्षय तृतीया पर्व नई शुरुआत और दान-पुण्य के लिए अत्यंत मंगलकारी माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन किए गए शुभ कर्म कभी क्षय नहीं होते हैं. आइए जानते हैं, साल 2026 में अक्षय तृतीया कब है और इस शुभ दिन सोना खरीदने का सही मुहूर्त क्या होगा?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 6, 2025 14:16
Akshaya-Tritiya-2026

Akshaya Tritiya 2026 Date: अक्षय तृतीया हिंदू और जैन धर्म का एक शुभ पर्व है. इसे दिन को बिना पंचांग देखे किए जाने वाले सभी शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन दान, पूजन, विवाह और नई शुरुआत करना अत्यंत मंगलकारी माना जाता है. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. यह तिथि आमतौर पर अप्रैल-मई के महीने में पड़ती है और हिंदू पंचांग के अनुसार अत्यंत शुभ मानी गई है.

हिन्दू धर्म मे अक्षय तृतीया का काफी महत्व है, क्योंकि इस दिन किए गए शुभ कार्य, दान-पुण्य और पूजा का फल कभी क्षय यानी नष्ट नहीं होता है. यह दिन समृद्धि, सौभाग्य और नई शुरुआत के लिए अत्यंत मंगलकारी माना गया है. आइए जानते हैं, साल 2026 में अक्षय तृतीया कब है और इस दिन सोना खरीदने का सही मुहूर्त क्या है?

---विज्ञापन---

अक्षय तृतीया सोना खरीदना क्यों है शुभ?

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि यह दिन अक्षय फलदायी होता है, यानी इस दिन किया गया निवेश कभी क्षय नहीं होता. माना जाता है कि सोना लक्ष्मी का प्रतीक है, इसलिए इस दिन इसे खरीदने से घर में समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है. पुराणों के अनुसार यह दिन किसी भी नई शुरुआत और धन से जुड़े कार्यों के लिए अत्यंत मंगलकारी होता है. लोग विश्वास करते हैं कि इस दिन खरीदा गया सोना जीवन में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. लेकिन इस दिन केवल सोना ही नहीं बल्कि बर्तन, धातु की मूर्तियां, वाहन यानी गाड़ी और अन्य कीमती सामान खरीदना भी बहुत शुभ होता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: कौन सा दोस्त बन जाता है दुश्मन? आचार्य चाणक्य की नीति से जानें उनकी पहचान

---विज्ञापन---

2026 में कब है अक्षय तृतीया?

अक्षय तृतीया हिन्दू और जैन दोनों धर्मों में मनाया जाता है. इस पर्व को ‘आखा तीज’ या ‘अक्ति’ भी कहते हैं. साल 2026 में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 19 अप्रैल, 2026 को सुबह में 10:49 AM बजे होगी और इस तिथि का समापन 20 अप्रैल, 2026 को 07:27 AM बजे होगी.

द्रिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया रविवार 19 अप्रैल, 2026 को मनाई जाएगी. जहां तक इस दिन पूजा की शुभ मुहूर्त की बात है, तो दिन इसके लिए 1 घण्टा 32 मिनट की अवधि मिलेगी, जो 10:49 AM से 12:20 PM तक है.

अक्षय तृतीया 2026: सोना खरीदने का मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का मुहूर्त रविवार 19 अप्रैल, 2026 को 10:49 AM से लेकर 20 अप्रैल की 05:51 AM तक है. लेकिन इसे नीचे दिए शुभ काल में ही खरीदने से अधिक लाभ होगा:

प्रातः मुहूर्त: 10:49 AM से 12:20 PM
अपराह्न मुहूर्त: 01:58 PM से 03:35 PM
सायाह्न मुहूर्त: 06:49 PM से 10:57 PM
रात्रि मुहूर्त: 01:43 AM से 03:05 AM, अप्रैल 20
उषाकाल मुहूर्त: 04:28 AM से 05:51 AM, अप्रैल 20

ये भी पढ़ें: Financial Success Gemstones: इन 5 में से पहन लिया एक भी रत्न, करियर और धन को मिलेगा सुपर बूस्ट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 06, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.