Winter Shopping: सस्ती शॉपिंग के लिए दिल्ली के कई बाजार फेमस हैं। लेकिन आज आपको बताएंगे फरीदाबाद और गुरुग्राम के सस्ते बाजारों के बारे में। यह बाजार दाम के मामलों में दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार से कम नहीं हैं। फरीदाबाद में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर 50-100 रुपये में भी कपड़े खरीद सकते हैं। वहीं, महंगा शहर कहे जाने वाले गुरुग्राम में भी ऐसे सस्ते बाजार देखने को मिल जाते हैं।
गलेरिया मार्केट
गुरुग्राम को महंगे शहर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन यहां पर कई ऐसे बाजार हैं जहां पर एकदम सस्ती कीमत पर सामान खरीद सकते हैं। गुरुग्राम के DLF फेज 4 में बने गलेरिया मार्केट भी इसमें शामिल है। जहां पर आप कम बजट में अच्छा सामना खरीद सकते हैं। गलेरिया बाजार बहुत संकरी गलियों में बना है, जहां पर बाकी बाजारों के मुकाबले सस्ता सामान मिलता है।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: नोएडा के इन 4 बाजारों में दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार करें ट्राई
सदर बाजार
दिल्ली के सदर बाजार के बारे में तो आपने सुना होगा, जहां पर कम कीमत पर सामान खरीदा जा सकता है। ऐसा ही एक सदर बाजार बाजार गुरुग्राम में लगता है, जिसको गुरुग्राम के रत्न के नाम से जाना जाता है। सदर बाजार में फैशन के हिसाब से कम कीमत पर कपड़े खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर शादी के लिए सामान किराए पर भी सामान मिल जाता है।
ओल्ड फरीदाबाद मार्केट
फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद बाजार सबसे पुराना बाजार कहा जाता है। यह बाजार दिल्ली के सरोजनी नगर और लाजपत नगर की तरह ही सस्ती शॉपिंग के लिए जाना जाता है। इस बाजार में हर सीजन के कपड़ों के साथ-साथ घर की जरूरत का सामान भी खरीद सकते हैं। लेकिन यहां पर हमेशा काफी भीड़ रहती है, इसके लिए शॉपिंग के लिए जाएं तो कभी भी अपनी कार न लेकर जाएं, भीड़ में फंस सकते हैं।
बल्लभगढ़ मार्केट
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बाजार में शायद ही ऐसा कोई सामान होगा जो न मिलता हो। यह बाजार ऑल इन बाजार कहा जाता है, जहां पर कम पैसों में अच्छी शॉपिंग की जा सकती है। इस बाजार से सर्दियों की शॉपिंग 500 रुपये में कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यहां पर वुलन के कुर्ते के सेट अच्छी क्वालिटी के मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: गाजियाबाद के इन बाजारों में मिलेगा सस्ता सामान, वीकेंड पर बनाएं शॉपिंग का प्लान