---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

शालिनी पासी ने संजय पासी से शादी क्यों की? इन 3 शर्तों पर खरे उतरे थे Sanjay, Shalini Passi हार बैठी थीं दिल

Shalini Passi Husband: शालिनी पासी शादी के लिए जिस तरह का इंसान ढूंढ रही थीं उसमें 3 खास क्वालिटी जरूर होनी चाहिए थीं. संजय में यही खूबियां शालिनी को नजर आई थीं. दोनों की यह लव स्टोरी बेहद अलग भी है और दिलचस्प भी.

Author By: Seema Thakur Updated: Nov 4, 2025 11:20
Shalini Passi Sanjay Passi
Shalini Passi Sanjay Passi Love Story: शालिनी ने बताई संजय पासी से शादी करने की वजह. Image Credit - Reddit

Relationship: ‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ से सभी की नजरें अपनी तरफ खींचने वाली शालिनी पासी (Shalini Passi) अपने फैशन, लाइफस्टाइल और शादीशुदा जिंदगी के लिए भी खासा चर्चा में रहती हैं, शालिनी के पति बिजनेसमैन संजय पासी (Sanjay Passi) हैं. शालिनी अक्सर पति के बारे में बात करती हैं. शो पर भी दोनों के बीच बेहद प्यार देखने को मिला था. शालिनी पासी और संजय पासी की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है और कुछ कम फिल्मी नहीं है. दोस्त की शादी से शुरू हुई बात कैसे प्यार की तरफ बढ़ी और कैसे 24 साल के खूबूसरत सफर में बदल गई आप भी जानिए.

शालिनी संजय की लव स्टोरी | Shalini Sanjay Love Story

अपने एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया था कि वे संजय से किस तरह मिली थीं. शालिनी ने बताया, “मैंने अपने पैरेंट्स को बताया था कि मैं ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहती थी जो पीता नहीं है, स्मोक नहीं करता और जुआ नहीं खेलता. यही मेरी शर्तें थीं. मेरी बहन बहुत अपसेट थी क्योंकि उसे लगता था कि इसे कभी कोई नहीं मिलेगा. मेरे दोस्त की बहन की शादी थी और मैं नाच-गा रही थी और संजय के कजिन्स वहां शादी में थे. वो अपनी मां के पास गए और उन्होंने बताया कि हमने शादी में एक लड़की देखी है और हमें लगता है कि सजंय भैया और उसे मिलवाना चाहिए.”

---विज्ञापन---

इसके बाद संजय की बुआ शालिनी के पास गईं और पूछा कि क्या उनके माता-पिता वहां मौजूद हैं. शालिनी ने बताया कि मेरे पैरेंट्स शाम को आएंगे. इसके बाद संगीत की शाम संजय और शालिनी के पैरेंट्स मिले और शादी की बात चली.

संजय शालिनी के परफेक्ट मैच निकले

---विज्ञापन---

संजय में हर वो खूबी थी जो शालिनी अपने होने वाले पति में ढूंढ रही थीं. संजय ना शराब पीते थे और ना ही स्मोक करते थे. खुद शालिनी के पिता को भी यह सुनकर यकीन नहीं हुआ था. शालिनी ने पास्को ग्रूप के मालिक संजय पासी से 20 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी. अरैंज मैरिज (Arrange Marriage) होने के बावजूद दोनों को प्यार में पड़ते देर नहीं लगी. शालिनी ने इस बात का अक्सर ही जिक्र किया है कि संजय शालिनी के लिए उनकी पूरी दुनिया हैं और शायद संजय से बेहतर पार्टनर शालिनी नहीं मांग सकती थीं. शालिनी पासी और संजय पासी का एक बेटा भी है जिसका नाम रोबिन पासी है. शालिनी की अपने परिवार में जान बसती है और संजय के लिए उनका प्यार वक्त के साथ बस बढ़ ही रहा है.

यह भी पढ़ें – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur स्टाइल के मामले में नहीं हैं किसी से कम, पांचवी तस्वीर पर तो दिल हारते हैं फैंस

First published on: Nov 04, 2025 11:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.