---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025: हर घर में छाएगी मोदक की खुशबू , जानिए टॉप 5 वरायटीज

गणेश चतुर्थी का वह पर्व, जिसका इंतजार भक्तों को महीनों पहले से होने लगता है। बप्पा को घर लाने का जश्न, कुछ दिन पहले से ही डेकोरेशन की तैयारी और किचन में मोदक बनने की खुशबू हर घर में छा जाती है। अगर आप भी वही पुराने मेवा मोदक बनाकर बोर हो चुके हैं, तो आइए जानते हैं बप्पा के लिए मोदक की कुछ खास और नई वरायटीज के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 27, 2025 06:59

Ganesh Chaturthi 2025: इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 यानी आज से शुरू हो गया है। यह 10 दिन हर शहर में किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होते। कोई भांगड़े पर झूमते हुए बप्पा का स्वागत करता है, तो कोई नारियल फोड़कर। और कुछ लोग भोग की नई-नई वरायटीज से बप्पा को प्रसन्न करते हैं।

बच्चा हो या बुजुर्ग, सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है। अगर आप भी श्री गणेश जी के लिए अपने हाथों से बनी मोदक की वरायटी अर्पित करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं मेवा के अलावा आप कौन-कौन से स्वादिष्ट मोदक बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

नारियल मोदक

Image Source Freepik

नारियल मोदक को बनाना बेहद आसान है। सूखा नारियल, गुड़ और घी से बने इस मोदक की मीठी सुगंध और स्वाद भगवान गणेश को बहुत प्रिय है। इसे बिना स्टीम किए भी तैयार किया जा सकता है।

खोया मोदक

Image Source Freepik

अगर आप हर बार वही मेवा मोदक बनाते हैं, तो इस बार ट्राई करें यह मलाईदार खोया मोदक। दूध, चीनी और इलायची पाउडर से बना यह मोदक हल्की आंच पर पकाकर घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

मलाई मोदक

Image Source Freepik

ताजे मलाई और कंडेंस्ड मिल्क से बना यह मोदक मुंह में घुल जाता है। इसमें केसर का प्रयोग स्वाद को और भी खास बना देता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबको यह पसंद आता है।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को खुश करने के लिए बनाएं ये 4 खूबसूरत फूलों की रंगोलियां

केसर पेड़ा मोदक

Image Source Freepik

केसर और खोया के मेल से बना यह मोदक पेड़े जैसा स्वाद देता है। ऊपर से आप पिस्ता या चांदी का वर्क लगाकर इसे और खास बना सकते हैं।

ड्राय फ्रूट मोदक

Image Source Pinterest

काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर से बना यह मोदक स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर होता है। इसे बिना चीनी के भी बनाया जा सकता है, जिससे यह और भी हेल्दी हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: कम समय में बनाएं मनमोहक रंगोली, इन आइडियाज से बप्पा का स्वागत होगा स्पेशल

First published on: Aug 20, 2025 08:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.