---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

World Tourism Day 2025: चाहते हैं बढ़िया और शांत सी जगह घूमना? ये 5 जगह है आपके लिए बेस्ट

Travel Destination: अगर आप भी हैं घूमने के शौकीन लेकिन समझ नहीं आ रहा की कहां जाएं तो आइए जानते हैं कुछ जगहों के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं. इसके साथ ही जिंदगी के कुछ पलों को यादगार बना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 26, 2025 18:55
Travel Destination
इन जगहों पर जाकर मन को मिलेगी असली राहत. Image Source Freepik

Travel Destination: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अगर आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर किसी शांत, सुंदर और सुकून भरी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. इसके साथ ही हर बार यही सोचते रहते हैं तो अब परेशान न हो आइए जानते हैं 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जाने का प्लान भी कर सकते हैं. साथ ही अपनी जिंदगी के कुछ पलों को यादगार भी बना सकते हैं. इसके साथ ही ये डेस्टिनेशन इतनी खुबसूरत है कि ये आपका दिल ही जीत लेंगी.

5 डेस्टिनेशन प्लेसेस | 5 Destination Places

चोपता, उत्तराखंड

अगर आप पहाड़ों में सुकून ढूंढ रहे हैं, तो चोपता एकदम परफेक्ट जगह है. यह जगह कम भीड़भाड़ वाली, हरी-भरी घाटियों और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच बसी है. ट्रेकिंग के शौकीन लोग तुंगनाथ ट्रेक का भी आनंद ले सकते हैं, जो दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है. आप चाहें तो यहां जाने का प्लान कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

जुलुक, सिक्किम

सिक्किम जो कि बादलों के बीच बसी एक रहस्यमयी घाटी का यह छोटा सा गांव बादलों से ढके रास्तों के लिए जाना जाता है. यहां से शानदार नजारा दिखता है.यह जगह बेहद शांत है और कम टूरिस्ट आते हैं, जिससे यह एक आदर्श रिट्रीट बन जाती है.

गोकर्ण, कर्नाटक

अगर आप समुद्र के किनारे रिलैक्स करना चाहते हैं लेकिन गोवा जैसी भीड़ नहीं चाहते तो गोकर्ण जाएं. यहां के बीच बेहद शांत और प्राकृतिक हैं. योग, ध्यान और आयुर्वेद से जुड़ी रिट्रीट्स के लिए काफी ज्यादा मशहूर है. आप चाहें तो यहां अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Best Places In Noida: घूम आइए नोएडा की ये 5 जगह, एक बार गए तो बार-बार जाने का करेगा मन

तवांग

बर्फ से ढकी पहाड़ियां, बौद्ध मठ और तिब्बती संस्कृति का अद्भुत मिश्रण यहां देखने को मिलता है. तवांग मोनास्ट्री भारत की सबसे बड़ी बौद्ध मठों में से एक है. सर्दियों में यह जगह एक विंटर वंडरलैंड बन जाती है.

माजुली, असम

ब्रह्मपुत्र नदी के बीच बसा यह आइलैंड अपनी सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां का शांत वातावरण, सत्र (मठ), और लोक कला आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. इसके साथ ही यहां जाकर आप अपनी जिंदगी के यादगार पल बिता सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Famous Maggi Spots: क्या आप जानते हैं Noida के बेस्ट मैगी स्पॉट्स कौन से हैं? खाते ही आ जाएगा मजा

First published on: Sep 26, 2025 06:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.